बिहार यात्रा का मकसद एनडीए सरकार फिर बने, उम्मीद से अधिक है लोगों का भरोसा
बिहार यात्रा का मकसद है बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की एक बार फिर जीत हो और सरकार बने. यात्रा के माध्यम से प्रदेश में जनहित में किये गये कार्यों से अवगत कराना और सरकार के पक्ष में माहौल बनाना है. लोगों का फीडबैक लेना है
बिहार यात्रा का मकसद है बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की एक बार फिर जीत हो और सरकार बने. यात्रा के माध्यम से प्रदेश में जनहित में किये गये कार्यों से अवगत कराना और सरकार के पक्ष में माहौल बनाना है. लोगों का फीडबैक लेना है और लोगों के साथ संवाद करना है. यात्रा के बाद सभी फिडबैक के आधार पर बेहतर रणनीति बनायी जायेगी और अधिक से अधिक सीट से एनडीए सरकार को विधानसभा चुनाव में जीत दिलायेंगे. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए परिसदन में कही. सांसद तीन माह पहले शुरू हुई बिहार यात्रा के तहत लखीसराय, मुंगेर होते हुए भागलपुर पहुंचे थे. यहां के बाद बांका में बिहार यात्रा के समापन की घोषणा की. उन्होंने आगे कहा कि जहां-जहां गये उम्मीद से अधिक लोगों का भरोसा एनडीए पर है. एंटी इनकम्बेंसी बिहार में कोई चीज नहीं है. हां, जनता समस्या को लेकर बात कर रहे हैं और कुछ शिकायत है, तो उससे अवगत करा रहे हैं. इन शिकायतों को दूर कराने का प्रयास होगा. केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से विकास का चौतरफा प्रयास चल रहा है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री निरंतर लगे हैं. रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अपनी पार्टी की मजबूती का भी प्रयास कर रहे हैं, ताकि बूथ स्तर से लेकर प्रखंड, जिला, विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र में मजबूत संगठन तैयार हो.
तेजस्वी यादव जनता को दिखा रहे हैं दिवा स्वप्न, लालूजी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण
सांसद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जनता को दिवा स्वप्न दिखा रहे हैं और माई-बहिन मान योजना की घोषणा कर रहे हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों को परीक्षा में सारी सुविधा देने की बात कर रहे हैं. जब सरकार में थे, तो बीपीएससी को ही समाप्त कर दिया था. लालूजी का बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन पीएम नरेंद्र मोदी का जनता के लिए गिफ्ट होगा. एक बार चुनाव होने से खर्च, समय और मेहतन तीनों की बचत होगी. सूबे में हवाई सेवा और विक्रमशिला विवि का काम आगे बढ़ने को भी उन्होंने सरकार के कार्यों में गिनाया. मौके पर प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी, बसंत पटेल, नागेश्वर राय, संजीव राम, रामपुकार सिन्हा, पप्पू वर्मा, भवेश सिंह कुशवाहा, सुमित सिंह कुशवाहा, रणधीर सिंह, बनारसी कुशवाहा, रणविजय सिंह, स्मृति कुमुद, डॉ अंजलि कुमारी, सुमन कुमार प्रसून, कार्यक्रम प्रभारी हिमांशु पटेल, लालदेव राम, रिंकू सोनी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है