23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता का धर्म ही हमारे देश की पहचान है : स्वामी रामकृष्ण रंजन

कथावाचक स्वामी रामकृष्ण रंजन जी महाराज कहते हैं मानवता हमारे देश की पहचान है. अत: मानवता का धर्म निभायें

आमापुर दुर्गा मंदिर परिसर में भागवत कथा के चौथे दिन श्रोताओं की भीड़ से कथा पंडाल भरा रहा. यजमान दंपत्ती राजकुमार मंडल व उनकी धर्म पत्नी बिंदू देवी श्रोताओं का प्रतिनिधित्व करते हुए मंचासीन रही. श्रीमद् भागवत पुराण की पूजा अर्चना के बाद कथा आरंभ हुई. कृष्ण जन्मोत्सव से कथा को आरंभ किया. प्रवचन के दौरान कथावाचक स्वामी रामकृष्ण रंजन जी महाराज कहते हैं मानवता हमारे देश की पहचान है. अत: मानवता का धर्म निभायें. चौथे दिन भी श्रोताओं की अपार भीड़ रही. मौके पर कहलगॉव उप प्रमुख चांदनी देवी, पूजा कमेटी के अध्यक्ष रामलाल मंडल, संरक्षक ब्रजेश मंडल, विजय मंडल, सुमन कुमार, एसपी मंडल, रामजी मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

एनएच-80 मरम्मत के बाद भी आम गाड़ियों के परिचालन पर रोक से गाड़ी मालिकों में आक्रोश

एनएच-80 की मरम्मत के बाद भी आम वाहनों के परिचालन पर रोक जारी रहने पर जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने आक्रोश जताया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए कहा है कि बाढ़ के पानी से कहलगांव-भागलपुर एनएच-80 सड़क, सबौर के पास क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद करा दिया गया था. अब बाढ़ के पानी हट जाने के बाद विभाग ने सड़क की मरम्मत करा दिया है, लेकिन ट्रकों का परिचालन बंद है. गुप्त रूप से मैनेज कर कुछ गाड़ियों को रात भर पार कराया जा रहा है. जिससे गाड़ी मालिकों में आक्रोश है. गाड़ियों का परिचालन बन्द होने के कारण सैकड़ों गाड़ी मालिकों को गाड़ियों को खड़ा कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो दिन पूर्व जिलाधिकारी भागलपुर को मोबाइल संदेश से लिखित सुचना संगठन की ओर से दिया गया है. अब वेलोग मिलकर लिखित आवेदन देंगे व अपनी समस्या बताएंगे.अगर उसके बाद भी आम ट्रकों के लिए नहीं खोला गया तो टृ्क मालिकों के द्रारा शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया जायेगा.

जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि जानबूझकर ट्रक मालिकों को तबाह करने की नीयत से सड़कों पर दिन व रात को आम परिचालन पर रोक लगाकर रखा गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें