Bhagalpur News : बूथ की गिर चुकी है छत, बिजली व शौचालय भी नहीं

वोटिंग को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी बूथों पर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का बार-बार निर्देश दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:10 PM

वोटिंग को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी बूथों पर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का बार-बार निर्देश दे रहे हैं. वहीं नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के विशनरामपुर पंचायत स्थित तहसील कचहरी बूथ (संख्या 89) की हालत खराब है. तहसील कचहरी का बरामदे की छत गिर चुकी है. मात्र एक कमरा बचा है वह भी जर्जर है. वोटिंग के लिए बगल में आंगनबाड़ी केंद्र है पर वहां भी व्यवस्था नहीं है. आंगनबाड़ी में शौचालय नहीं है. बिजली का तार केंद्र के अंदर बोर्ड में जाने के बजाए खजूर के पेड़ से लिपटा है. पानी के लिए खराब चापानल ठीक तो कराया गया है पर पानी बमुश्किल ही निकल रहा है. उधर डीडीसी कुमार अनुराग ने बताया कि जो बूथ किसी विभाग के अंतर्गत नहीं आते हैं, ऐसे बूथों पर मतदान के दिनों में अस्थायी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. अस्थायी संरचना और व्यवस्था संबंधित एआरओ द्वारा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version