11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: केंद्रीय पूजा समिति का दायरा बढ़ाकर भागलपुर प्रमंडल स्तर पर किया जायेगा

मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की आयोजित हुई समीक्षात्मक बैठक

= सरकार को भेजा जायेगा बिषहरी पूजा व कार्यक्रम का रिकॉर्ड

= मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की आयोजित हुई समीक्षात्मक बैठक

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति भागलपुर के पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक कचहरी कैंपस में हुई. अध्यक्षता भोला कुमार मंडल ने की. बैठक का कार्यवाही संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा किया गया. बैठक में विषहरी पूजा मेला एवं विसर्जन शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी. वहीं, आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया. पूजा और विसर्जन में परेशानी एवं अच्छे कार्यों की चर्चा की गयी. इस वर्ष सभी स्थानों पर की गयी पूजा एवं कार्यक्रम का संकलन कर रिकॉर्ड रखा गया. इसे भारत सरकार एवं बिहार सरकार के संबंधित विभागों को भेजा जायेगा. इस वर्ष भी धीरूभाई अंबानी विश्वविद्यालय से शोधकर्ता प्रोफेसर निशांत एवं सारिका, सत्यजीत रे फिल्म इंडस्ट्री कोलकाता से विद्योत्तमा एवं निफ्ट प्रोफेसर विश्वजीत व आर्यन सिमरन द्वारा संयुक्त रूप से विषहरी पूजा पर आकर नवगछिया एवं भागलपुर में शोध कर भारत सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी. केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एवं महासचिव से विस्तृत जानकारी ली गयी है. कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा शहरी एवं देहाती क्षेत्र के कई स्थानों पर पूजा विधि दिखायी गयी. इसमें टीम के सदस्य भी शामिल हुए थे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्रीय पूजा समिति का दायरा बढ़ाकर भागलपुर प्रमंडल स्तर पर किया जाये. बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों के पूजा स्थल, विषहरी पूजा स्थान से संपर्क कर उसे समिति से जोड़ा जायेगा. इस वर्ष जो पदाधिकारी या कार्यकारिणी सदस्य निष्क्रिय रहे उसे बैठक में चिन्हित किया गया. अंग क्षेत्र का गौरव बिहुला-विषहरी पूजा की झलक पूरे देश में फैले इस पर केंद्रीय समिति कार्य करते रहेगी. समीक्षात्मक बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रवक्ता प्रदीप कुमार, महासचिव शशि शंकर राय, उपाध्यक्ष दिनेश मंडल, कैलाश श्यामल, किशोर मिश्रा, राजीव शर्मा, हेमकांत झा, कोषाध्यक्ष बबलू भगत, मंत्री कृष्ण कुमार सिंह, रूपा रानी साहा, संगठन महामंत्री पिंकी बागोरिया, शिव कुमार सिंह, मेला संचालन प्रभारी छंगुरि शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें