गुरु की कृपा से जिसने परमात्मा को अपने अंदर पाया, वही जीवात्मा अंदर और बाहर सुखी

सब कुछ शरीर के अंदर ही प्राप्त हो सकता है, बाहर नहीं. जो बाहर खोजता है, वह अज्ञानता में खोया हुआ रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:32 PM

सब कुछ शरीर के अंदर ही प्राप्त हो सकता है, बाहर नहीं. जो बाहर खोजता है, वह अज्ञानता में खोया हुआ रहता है. गुरु की कृपा से जिसने परमात्मा को अपने अंदर पाया, वही जीवात्मा अंदर और बाहर सुखी है. अंदर में ज्योति और शब्द रूप की धारा रिमझिम-रिमझिम बरसती है. उक्त बातें गुरुसेवी भगीरथदास महाराज ने शुक्रवार को कुप्पाघाट आश्रम में महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज परिनिर्वाण दिवस पर प्रवचन करते हुए हुए कही. वहीं, शुक्रवार को ध्यानाभ्यास का भी समापन हो गया.

गुरुसेवी भगीरथ बाबा ने बांटे फल, हुआ भंडारासुबह में स्तुति विनती और सदग्रंथ पाठ के बाद वर्तमान आचार्यश्री हरिनंदन बाबा के साथ गुरुसेवी स्वामी भगीरथ दास महाराज समेत अन्य संत व सत्संगियों ने महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज को परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज ने सत्संगियों व आमलोगों के बीच केला, आम व खीरा का वितरण किया. सुबह 11 बजे भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें हजारों सत्संगियों ने पंक्ति में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय संतमत से आये सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य सदग प्रकाश ने किया, तो अतिथियों का स्वागत मंत्री मनु भास्कर ने किया. स्वामी प्रमोद बाबा ने कहा कि सद्गुरु का एक-एक शब्द और वाक्य मानव के लिए प्रेरक है. स्वामी सत्यप्रकाश बाबा ने कहा कि खासकर सद्गुरु का अंतिम वाक्य भक्तों के लिए लक्ष्मण रेखा का काम करती आ रही है. स्वामी रवींद्र बाबा, स्वामी नंदन बाबा, स्वामी नरेशानंद बाबा, स्वामी विवेकानंद आदि संतों ने भी प्रवचन किये. मौके पर व्यवस्थापक अजय जायसवाल, स्वामी पंकज बाबा, रमेश बाबा, कृष्ण बल्लभ बाबा, संजय बाबा, ज्ञानी बाबा, अमित कुमार, अरविंद कुमार बादल आदि उपस्थित थे.

दो दिवसीय श्याम महोत्सव आज से

सांवरिया सेवा ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय श्याम महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को देवी बाबू धर्मशाला में होगा. अध्यक्ष नंदकिशोर कोटरीवाल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी पुरी हो गयी है. शनिवार को पहले दिन संध्या पांच बजे मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर से पालकी यात्रा निकाली जायेगी. मुख्य मार्ग से नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल देवी बाबू धर्मशाला पहुंचेगी. दूसरे दिन रविवार को प्रात: आठ बजे 108 महिलाएं मिलकर श्याम अखंड ज्योति पाठ करेगी. सिल्लीगुड़ी के भजन गायक की टीम भजन की गंगा बहायेंगे. स्थानीय गायक में रिया शर्मा, राहुल सोनी भी प्रस्तुति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version