18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में घटने लगी कोरोना की रफ्तार, तेजी से ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित

भागलपुर : कोरोना की रफ्तार बिहार समेत भागलपुर जिले धीरे-धीरे घटने लगी है. लॉकडाउन 2 में जब ट्रेन भरकर प्रवासी बिहारियों को देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के विभिन्न जिलों में लाया गया. तब राज्य के सभी जिलों में एकाएक पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ने लगी. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रवासी लोगों को आये हुए 15 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. सभी लोगों को जगह जगह कोरेंटिन सेंटर बनाकर इनकी जांच भी की गयी.

भागलपुर : कोरोना की रफ्तार बिहार समेत भागलपुर जिले धीरे-धीरे घटने लगी है. लॉकडाउन 2 में जब ट्रेन भरकर प्रवासी बिहारियों को देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के विभिन्न जिलों में लाया गया. तब राज्य के सभी जिलों में एकाएक पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ने लगी. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रवासी लोगों को आये हुए 15 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. सभी लोगों को जगह जगह कोरेंटिन सेंटर बनाकर इनकी जांच भी की गयी. जिनमें कोरोना के लक्षण पाये गये, उनका बेहतर इलाज भी किया गया. अबतक जिले अबतक संक्रमित पाये गये मरीजों की संख्या 350 है. वहीं, इनमें से 257 कोरोना पॉजेटिव मरीज को डिस्चार्ज किया गया. कोरोना जांच की संख्या में बीते दिनों की तुलना में कई गुणा बढ़ी है.

मेडिकल रिप्रजेंटेटिव व उनकी पत्नी हुए स्वस्थ

गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए. गुरुवार को ठीक हुए मरीजों में सबौर के दो, कहलगांव के तीन, शाहकुंड व नाथनगर के एक एक हैं. सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर घंटाघर से डिस्चार्ज किया गया. वहीं, मायागंज अस्पताल स्थित कोरोना आइसोलेशन वार्ड से संक्रमित हुए मेडिकल रिप्रजेंटेटिव व उनकी पत्नी को भी रिलीज किया गया. वार्ड के इंचार्ज डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि दोनों डिस्चार्ज हुए मरीजों का ए सिस्टमेटिक रिपोर्ट आ गयी थी. अब इनमें कोई संक्रमित नहीं हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार इन्हें एक सप्ताह होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें