दो फेज में 24.22 करोड़ से हो रहा स्टेशन का नवीकरण, पहला फेज एक माह में होगा पूर्ण

दो फेज में 24.22 करोड़ से हो रहा स्टेशन का नवीकरण, पहला फेज एक माह में होगा पूर्ण

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:41 PM

प्रतिनिधि, सुलतानगंज मालदा डिवीजन के सुलतानगंज स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दो फेज में 24.22 करोड़ से आधुनिकरण, रिमॉडलिंग व सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है. प्रथम फेज का काम अगले माह तक पूरा होने की संभावना है. स्टेशन का कायाकल्प, नवीकरण व अत्याधुनिक बनाने के लिए काम किया जा रहा है. एराइवल ब्लॉक, असेंबली ब्लॉक, वेटिंग हॉल पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग वीआइपी लॉन्ज का काम 90% हो गया है. कॉनक्लेव एरिया, डिपार्चर ब्लॉक, दिव्यांगजन टॉयलेट सहित 12 मीटर चौड़ा आरओबी का निर्माण हो रहा है. जिसमें लिफ्ट भी लगेगा. सुलतानगंज स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिये कुल पांच लिफ्ट रहेंगे. जिससे भीड़ में यात्रियों को परेशानी न हो. स्टेशन पर अभी और भी काम होने हैं, जिसमें सर्कुलेटिंग एरिया, कॉमर्शियल बिल्डिंग, यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा, भव्य पोर्टिको, पैदल यात्री मार्ग, आकर्षक मूर्तियां शामिल हैं. रेलवे द्वारा स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जायेगा. रेल अधिकारी ने दी जानकारी सुलतानगंज स्टेशन पर मंगलवार को यात्रियों की सुविधाओं के उन्नयन को प्रदर्शित करने के लिए मीडिया टूर के तहत डीएमई/डी जमालपुर केके दास, एइएन समर्थ गर्ग, गति शक्ति इकाई के सेक्टर एक्सपर्ट सिविल प्रोगादित्य राय, मालदा डिवीजन के वाणिज्यिक निरीक्षक सह मीडिया प्रभारी प्रणय कुमार, स्टेशन मास्टर प्रेम कुमार बादल कुमार, साइड इंजीनियर कौशलेंद्र कुमार मौजूद थे. एइएन ने आधुनिकीकरण प्रयासों की प्रगति पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उन्नयन पर अपडेट के लिए एक मीडिया टूर का आयोजन किया गया. स्टेशन के बुनियादी ढांचे में सुधार करना है. जिससे क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान मिल सके. स्टेशन के पुनरविकास का उद्देश्य स्थानीय विरासत को आधुनिक सुविधाओं के साथ एकीकृत करना है. स्टेशन के अग्रभाग का डिजाइन प्राचीन शिव मंदिर से प्रेरित है. बताया गया दूसरे फेज में स्टेशन का आउटर स्वरूप अजगैबीनाथ मंदिर के तर्ज पर दिखेगा. इस दौरान रेल अधिकारी ने चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया. -बॉक्स- स्टेशन पर लगे कोच इंडिकेटर से मिलेगी सुविधा स्टेशन पर रात्रि में ट्रेन के कोच इंडिकेटर सुविधा नहीं रहने से यात्री परेशान हैं, जिसे लेकर रेल अधिकारी को याद दिलाया गया. अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अविलंब सुविधा बहाल किये जाने का आश्वासन दिया और यात्रियों को सुविधा में कोई कमी न रहने देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version