दुर्गा सप्तशती के पाठ से गूंजे शहर के गली-मोहल्ले, बढ़ी चहल-पहल
शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की दूसरी पूजा पर माता दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की गयी.
शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की दूसरी पूजा पर माता दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की गयी. श्रद्धालुओं ने अपने घरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया और दूसरे दिन भी विधि विधान से व्रत रखा. बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, कुपेश्वरनाथ मंदिर, मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान, मिरजानहाट, मंदरोजा, आदमपुर चौक, मुंदीचक गढ़ैया, सत्कार क्लब कचहरी चौक, बरारी हाउसिंग कॉलोनी में पारंपरिक तरीके से महाआरती हुई. मोहद्दीनगर में महाआरती के दौरान हर वर्ग के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इसमें महिला, बच्चे व बुजुर्ग शामिल हुए, शनिवार को तीसरी पूजा पर मां चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा-अर्चना होगी.
सुरक्षा को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद
जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था है. माता के भजन से चौक-चौराहे व पूजा स्थानों के चारों तरफ भक्तिमय माहौल बन गया है. रंग-बिरंगी लाइट की सजावट की गयी है. दुर्गापूजा को लेकर बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. ज्यादातर लोग बाजार से सामान ले जाने के लिए लोग ठेला और चौपहिया वहनों का उपयोग कर रहे हैं जिससे मुख्य बाजार में जाम की समस्या बन रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है