– ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क किया जाम
प्रतिनिधि, नाथनगरकजरैली थानाक्षेत्र के लक्ष्मीनिया पुल के पास गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में 14 वर्षीय स्वाती प्रिया की मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, सूचना मिलने पर परिजन काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. जानकारी के अनुसार खेसर से भागलपुर जा रही बस बलराम कृष्ण की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गयी. मृतक नौवीं क्लास में पढ़ती थी. वह कजरैली के कुमरथ निवासी प्रमोद चौधरी की बेटी थी.सड़क किनारे महीनों से दुर्घटनाग्रस्त कार से बचने में आयी बस के नीचे
परिजनों ने बताया कि छात्रा कजरैली से ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर आ रही थी. घटनास्थल के पास सड़क किनारे महीनों से एक दुर्घटनाग्रस्त कार रखी हुई है, उसी से बचने के छात्रा बस की चपेट में आ गयी. घटना के बाद चालक बस को सड़क किनारे खड़ी कर फरार हो गया. मृतका की दादी विलाप करते हुए बेहोश हो गयी. मृतका के गांव के लोग सड़क जाम कर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. मृतक छात्रा के घर के पास ग्रामीणों ने बांस-बल्ली और टायर लगाकर सड़क को जाम कर दिया. करीब दो घंटे के बाद पुलिस के समझाने पर ग्रामीण माने और जाम खत्म किया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और बस जब्त कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है