23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : भारतीय शिक्षा के प्रतीक और प्रतिमान को ठीक करना होगा : रामाशीष सिंह

अर्थशास्त्र विभाग में एकदिवसीय संगोष्ठी अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एकदिवसीय संगोष्ठी में किया गया.

”भारतीय शिक्षा के प्रतीक एवं प्रतिमान को ठीक करना होगा”” यह उद्बोधन आज टीएनबी कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में प्रज्ञा प्रवाह चिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रसिद्ध विचारक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामाशीष सिंह ने अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एकदिवसीय संगोष्ठी में किया. इस एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग की ओर से किया गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ रामाशीष सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया. श्री सिंह ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बताया कि भारतीय शिक्षा के प्रतीक एवं प्रतिमान को ठीक करना होगा. भारत में भारत के मन की शिक्षा देनी होगी. भारतीय अर्थशास्त्र देश को समृद्धि की ओर ले जाता है. भारतीय अर्थव्यवस्था पुरुषार्थ चतुष्टय पर आधारित है. रामाशीष सिंह ने कौटिल्य के अर्थशास्त्र, बृहस्पति नीति, शुक्र नीति इत्यादि की गंभीरता पूर्वक चर्चा की.

प्रामाणिकता से अर्थ का अर्जन ही अर्थशास्त्र है

रामाशीष सिंह ने अर्थशास्त्र को परिभाषित करते हुए बताया कि प्रामाणिकता से अर्थ का अर्जन करना ही अर्थशास्त्र है. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की चिंता करना ही अर्थशास्त्र का प्राथमिक कार्य है. कार्यक्रम की अध्यक्षता टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो सच्चिदानंद पाण्डेय, विषय प्रवेश प्रो संजय कुमार झा व संचालन डॉ सुमन कुमार ने किया. कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रज्ञा प्रवाह चिति के प्रांतीय सचिव प्रो ब्रजभूषण तिवारी, जिला संयोजक राजीव शुक्लजी, विवि के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार, मैथिली विभाग के डॉ अमिताभ चक्रवर्ती, राजनीति विज्ञान विभाग के मनोज कुमार झा, रसायन शास्त्र विभाग के डॉ राजीव कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित थे. भागलपुर के विभाग प्रचारक सुरेंद्र कुमार तथा नगर प्रचारक ऋषभ की उपस्थिति थी. 200 से अधिक विद्यार्थियों ने आज के इस ज्ञान से परिपूर्ण संभाषण का लाभ प्राप्त किया. धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग की अध्यापिका रितु कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें