Bhagalpur News: स्कूल का माहौल खराब करने के आरोप में शिक्षक पर प्रपत्र क गठित कर होगी जांच
उर्दू मध्य विद्यालय घोरघट का मामला
उर्दू मध्य विद्यालय घोरघट का मामला- तीन प्रखंड शिक्षक पर बीडीओ को मिला है विभागीय कार्रवाई का निर्देश
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
उर्दू मध्य विद्यालय घोरघट के सहायक शिक्षक मो इश्तियाक हुसैन पर विभाग द्वारा प्रपत्र क गठित कर जांच शुरू कर दिया गया है. डीपीओ स्थापना ने पत्र जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि डीईओ के निर्देशानुसार डीपीओ योजना एवं लेखा को जांच पदाधिकारी एवं बीईओ सुलतानगंज को उपस्थापन पदाधिकारी विभागीय के रूप में प्राधिकृत किया गया है. जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एक पक्ष के अंदर जांच कर कार्य पूर्ण कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे. उपस्थापन पदाधिकारी जांच में सहयोग करेंगे. आरोपित शिक्षक बिंदुवार अपना साक्ष्य सहित पक्ष प्रतिवेदन तीन दिन के अंदर जांच पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.बताते चलें कि स्कूल प्रधान कुमारी अंजना सिंह ने स्कूल के माहौल खराब करने व शैक्षणिक व्यवस्था में गतिरोध उत्पन्न करने को लेकर डीएम को आवेदन दिया था. डीएम को समर्पित परिवाद के आलोक में 24 मई को बीडीओ, बीईओ व थानाध्यक्ष ने जांच कर प्रतिवेदन दिया था. शिक्षक पर स्कूल का शैक्षणिक व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था खराब करने का आरोप है. एक सहायक शिक्षक पर जिला से विभागीय कार्रवाई के बाद बांकी तीन प्रखंड शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर पूर्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना भागलपुर ने बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई सुलतानगंज को पत्र भेज कर उर्दू मध्य विद्यालय घोरघट के प्रखंड़ शिक्षक मो समीर मंसूरी, मो सलाउद्दीन, नेहा भारती पर विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्देश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है