कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ने 16 लोगों के साथ की थी पार्टी

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव जूनियर डॉक्टर के बारे में हर एक जानकारी जुटाने में टीम लगी है. हालांकि डॉक्टर पर आरोप है कि यह जानकारी देने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. लापरवाही का आलम यह है कि अपनी पत्नी के बारे में भी ये जानकारी नहीं दे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2020 2:14 AM

भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव जूनियर डॉक्टर के बारे में हर एक जानकारी जुटाने में टीम लगी है. हालांकि डॉक्टर पर आरोप है कि यह जानकारी देने में सहयोग नहीं कर रहे हैं. लापरवाही का आलम यह है कि अपनी पत्नी के बारे में भी ये जानकारी नहीं दे रहे हैं. टीम के सदस्यों ने किसी तरह इनकी पत्नी के बारे में जानकारी एकत्र किया. इसके बाद सिविल सर्जन को जानकारी देने हुए डॉक्टर की पत्नी का सैंपल लेने का आग्रह किया है.

इसके बाद अस्पताल प्रबंधन इनकी पत्नी का सैंपल लेने की तैयारी में जुट गया है.लॉकडाउन में की थी पार्टीजांच कर रही टीम के सदस्यों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ने अपने हॉस्टल में पार्टी आयोजित की था. जिसमें कुल 16 लोग शामिल हुए थे. इन सभी के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन डॉक्टर कुछ भी बताने से सीधे इंकार कर रहे हैं. अब यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल हुए थे. सभी डॉक्टर ही थे या कोई बाहरी लोग भी इसमें शामिल हुए थे. इस पार्टी में जो भी लोग शामिल हुए थे सभी की पहचान कर होम क्वारंटाइन किया जायेगा. जरूरत होने पर इसका सैंपल भी लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version