13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत अंबानी के शादी कार्ड में गूंज रही है भागलपुर की बेटी माधवी की आवाज

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भजन गाकर मशहूर हुईं भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर की गीत को उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने भी काफी पसंद किया.

दीपक राव, भागलपुर

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भजन गाकर मशहूर हुईं भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर की गीत को उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने भी काफी पसंद किया. उन्होंने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में देश-विदेश के अतिथियों को बुलाने के लिए अनोखा आमंत्रण पत्र तैयार कराया, जिसमें माधवी की आवाज में गीत गूंज रही है.

12 को मुंबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में गूंजेगी माधवी की आवाज

माधवी मधुकर ने बताया कि 12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी के मंडप में उनकी आवाज में विष्णु सहस्त्रनाम बजेगा. अंबानी परिवार व रिलायंस कंपनी के बड़े पदाधिकारियों की ओर से उनके गीत के लिए पैसे का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने सम्मानपूर्वक इंकार कर दिया. दरअसल, अंग क्षेत्र की बेटी के गाये गीत को पसंद करना ही बड़ी बात है. 12 जुलाई को शादी समारोह स्थल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में माधवी की आवाज में विष्णु सहस्त्रनाम ही गूंजेगा. मंडप पर कोई अन्य गीत नहीं बजेगा. भगवान विष्णु का नाम बजता रहेगा. वरमाला से लेकर सिंदूरदान तक संस्कृत के स्तोत्र से समारोह भक्तिमय रहेगा.

कार्ड खोलते ही बजने लगता है ओम् श्री विष्णुवे नम:

विश्व के नामचीन उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी व नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट की शादी के लिए तैयार आमंत्रण पत्र को खोलते ही डिजिटल आवाज में ओम् श्री विष्णुवे नम: गूंजने लगता है. माधवी मधुकर के गाये संस्कृत के भजन अतिथियों को खूब आकर्षित कर रहा है. शादी का कार्ड लगातार गुगल से लेकर सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफार्म में करोडों लोग देख रहे हैं. डिजिटल कार्ड से लेकर शादी कार्ड को लगातार लोग देख व सुन रहे है.

सबौर की बेटी की आवाज में लाखों में तैयार कराया है कार्ड

माधवी मधुकर ने बताया कि इस कार्ड को अंबानी परिवार की ओर से लाखों रुपये में तैयार कराया है. कार्ड सबसे बड़ी विशेषता है कि माधवी की आवाज में भगवान विष्णु के संस्कृत में सहस्त्र नाम को लगाया गया है. मालूम हो कि माधवी मधुकर का पैतृक घर सबौर ब्राह्मण टोला में है. उनके पिता का नाम किशोर कुमार झा है. उनकी शादी गोड्डा में हुई है और वो सुभाष चंद्र झा की बहू हैं. पति पीयूष झा के साथ माधवी दिल्ली में रहतीं है. माधवी मधुकर भक्ति गीत खासकर संस्कृत में गाती हैं.

शंकराचार्य निश्चलानंद व पद्मविभूषण रामभद्राचार्य की शिष्या है माधवी मधुकर

माधवी मधुकर गोवर्धन मठ शंकराचार्य पूरी स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और पद्मविभूषण रामभद्राचार्य की शिष्या हैं. दूरदर्शन और आकाशवाणी पर माधवी के स्तोत्र प्रसारित होते रहा है. अभी हाल में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में माधवी मधुकर की प्रस्तुति हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें