19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता की विजेता टीम गया के लिए रवाना

भारत विकास परिषद, भागलपुर सत्यम शाखा की ओर से 25 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता की विजेता टीम शनिवार को गया के लिए रवाना हो गयी.

भारत विकास परिषद, भागलपुर सत्यम शाखा की ओर से 25 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता की विजेता टीम शनिवार को गया के लिए रवाना हो गयी. रविवार को गया में प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता होगी. विजेता टीम में चौहान पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शामिल हैं. भारत विकास परिषद, सत्यम शाखा, भागलपुर के अध्यक्ष डाॅ रतन संथालिया, महासचिव उज्जैन मालू, प्रांतीय उपाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, डॉ पंकज टंडन ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. डाॅ पंकज टंडन ने बताया कि 20 अक्तूबर रविवार को नौलखा कोठी के समीप होटल सभागार में भारत विकास परिषद, सत्यम शाखा भागलपुर की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता होगी, जिसकी शुरुआत सुबह 10:30 बजे होगी. इसमें लगभग नौ स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग लेंगी. विजेताओं का चयन प्रांत स्तर पर किया जायेगा. संरक्षक डाॅ चंद्रशेखर साह, प्रांतीय पर्यवेक्षक रतन भालोटिया एवं विशिष्ट अतिथि टेक्नोमिशन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डाॅ अंशु सिंह होंगे.

मिहिर हीरो में ग्लैमर क्लासिक एलईडी वेरियंट बाइक की लांचिंग

अलीगंज स्थित मिहिर हीरो शोरूम में शनिवार को हीरो ग्लैमर क्लासिक एलईडी वेरियंट बाइक की लांचिंग की गयी. इस बाइक में पहले से ज्यादा फीचर्स दिये गये हैं. साथ ही कुछ अनोखे फीचर्स भी हैं. कार्यक्रम में शोरूम के डायरेक्टर मदन गोपाल, जीएम कन्हैया लाल, सेल्स मैनेजर रिशु साह, अज़हर, तहसीन आदि उपस्थित थे. डायरेक्टर मदन गोपाल ने बताया कि मिहिर हीरो की ओर से इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की गयी है. इसमें धनतेरस प्री बुकिंग ऑफर में तनिष्क के सोने का सिक्का, साथ ही 12000 तक का कैश बेनिफिट, 2000 तक पेट्रोल वाउचर, 5000 तक का गिफ्ट वाउचर का ऑफर है. इसमें मॉडल वाइज डिस्काउंट एक्सट्रीम 160 आर टूवी पर 7500 का कैश डिस्काउंट, ग्लेमर क्लासिक-हैलोजन पर 5000 का कैश डिस्काउंट, ग्लैमर एक्स-टैक पर 3000 का कैश डिस्काउंट, एचएफ डीलक्स पर 2500 का कैश डिस्काउंट, सुपर स्लेंडर सिरीज पर 2500 का कैश डिस्काउंट, करिज्मा एक्सएमआर पर 8000 का कैश डिस्काउंट, मवरिक पर 12000 का कैश डिस्काउंट, सभी स्कूटर पर 12000 का बेनिफिट्स, स्प्लेंडर सिरीज पर 5000 का बेनिफिट्स के साथ ही 5000 तक का कैश बैक ऑफर और लोन पर लेने पर कम डाउन पेमेंट के साथ जीरो प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट का स्कीम उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें