शराबी व जुआरी पति से क्षुब्ध महिला दूसरे को दे बैठी दिल, अब शादी की तैयारी
नाथनगर क्षेत्र की लड़की की परिजनों ने अरेंज मैरिज कराया था. शादी के बाद पता चला पति शराबी और जुआरी है. इसलिए विवाहिता पति को नापसंद करने लगी और फेसबुक पर एक लड़के को दिल दे बैठी.
नाथनगर क्षेत्र की लड़की की परिजनों ने अरेंज मैरिज कराया था. शादी के बाद पता चला पति शराबी और जुआरी है. इसलिए विवाहिता पति को नापसंद करने लगी और फेसबुक पर एक लड़के को दिल दे बैठी. प्यार परवान चढ़ा और दोनों शादी को राजी हो गये. नवविवाहिता घर छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली गयी. उधर, मामला थाना पहुंचा. जहां प्रेमी युगल ने पुलिस के सामने शादी कर घर बसाने की बात की. दोनों के परिवार वाले भी इस शादी के तैयार दिखे. महिला की मां ने बताया कि उनकी बेटी शराबी व जुआरी पति से रिश्ता तोड़कर मायके में रह रही थी. इधर, फेसबुक पर उसकी एक लड़के से बात हुई और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. परिजनों ने बताया कि वो लोग भी शादी करने को तैयार हैं.
बताया जाता है कि वह युवक महिला के बगल के गांव का ही रहने वाला है. अपने प्यार को पाने की खातिर महिला बीते सोमवार को अपने मायके से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. उसने अपने प्रेमी से घरवालों को फोन पर कहा कि वह अब घर नहीं आएगी. अपने प्रेमी के साथ वह शादी करने जा रही है. इसके बाद घरवाले उसे ढूंढने लगे. इसके बाद महिला ने 112 नंबर डायल पुलिस को सूचना दी. पुलिस पदाधिकारी ने दोनों प्रेमी युगल जोड़ों को नाथनगर थाना पहुंचा दिया. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को इसकी सूचना देकर बुलवाया. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि महिला और लड़के के परिवार वाले ही इस मामले में निर्णय ले सकते है. दोनों पक्ष जो भी निर्णय लेंगे वह मान्य होगा. वे स्वतंत्र हैं.डीएम के फेक अकाउंट से लोगों को मैसेज कर ठगी का किया जा रहा प्रयास
भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर बनाये गये एक फेक फेसबुक अकाउंट से साइबर अपराधी शहर के लोगों सहित जिलाधिकारी के परिचितों से साइबर ठगी का प्रयास कर रहे हैं. श्वेता सुमन नामक महिला के फेसबुक पर उक्त अकाउंट से मैसेज भेजा गया. इसमें मैसेज करने वाला साइबर अपराधी ने उल्लेख किया है कि उनका एक मित्र जो सीआरपीएफ अधिकारी हैं, उसकी ड्यूटी स्थानांतरित हो गयी है. अब वह अपना घर सहित फर्नीचर काफी कम दामों में बेच रहे हैं. मैसेज में उक्त सीआरपीएफ अधिकारी द्वारा कांटेक्ट किये जाने पर उसका रिप्लाइ करने की भी अपील की गयी है. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही भागलपुर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी सहित पूर्व डीएम सुब्रत सेन का भी फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है