19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news मार्बल दुकान में आधी रात को चोरी का प्रयास, घटना सीसीटीवी में कैद

पीरपैंती इशीपुर थानाक्षेत्र बिहार-झारखंड सीमा पर भगैया स्थित सतीश मार्बल की दुकान में मंगलवार की देर रात करीब 10 अज्ञात नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने हथियार से लैस होकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया

पीरपैंती इशीपुर थानाक्षेत्र बिहार-झारखंड सीमा पर भगैया स्थित सतीश मार्बल की दुकान में मंगलवार की देर रात करीब 10 अज्ञात नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने हथियार से लैस होकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया. दुकान मालिक को घटना की भनक मिलते ही दुकान तक पहुंचने का प्रयास किया, जिसका उन लोगों को अहसास हो गया. वह लोग दुकान से फरार हो गये. घटना की जानकारी दुकान मालिक ने मोबाइल से इशीपुर थाना को दी. बुधवार की अल सुबह थानाध्यक्ष पुनि रविशंकर ने सदलबल दुकान व वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सभी लुटेरे अपने मुंह पर गमछा बांध चेहरा छिपा लिये थे. सतीश भगत के आवेदन पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

एटीएम बदल कर खाते से 40 हजार रुपये निकाला

नवगछिया बाजार में यूनियन बैंक के एटीएम में एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये निकाल लिया गया है. पीड़ित नवगछिया थाना के राजेंद्र कॉलोनी के राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र पंकज कुमार ने बताया कि पत्नी रूपम सिन्हा का एसबीआई बैंक में खाता है. एटीएम से रुपये निकालने के लिए नवगछिया बाजार गये थे. वैशाली होटल के पास यूनियन बैंक से एटीएम में रुपये निकालने गये. एटीएम में गलत पिन डालने से रुपये की निकासी नहीं हुई. दूसरे बार पिन डाल कर बैलेंस चेक किया. इस दौरान एटीएम में पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने अपना एटीएम गिरा पंकज से कहा कि आपका एटीएम गिर गया है. एटीएम उठाने के लिए कहा. एटीएम उठाया, तो कहा कि यह मेरा एटीएम है. इस दौरान उसने एटीएम बदल लिया. एटीएम बदल कर उसने मेरे खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिया. नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोनवर्षा दियारा में गोलीबारी का आरोपित गिरफ्तार

नवगछिया नदी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा दियारा में गोलीबारी के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित बिहपुर थाना सोनवर्षा का सर्वेश कुमार है. नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि 22 नवंबर को सोनवर्षा दियारा में सर्वेश कुमार ने गोलीबारी की थी, जिसमें सोनवर्षा के ही मनोरंजन कुमार चौधरी उर्फ बबलू को पैर में गोली लगी थी. सर्वेश कुमार पर शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सर्वेश कुमार नामजद आरोपित था. वह इस मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने उसको उसके घर सोनवर्षा से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें