24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर की दानपेटी तोड़ चोरी, थाना में शिकायत

मंदिर की दानपेटी तोड़ चोरी, थाना में शिकायत

जोगसर थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला स्थित एक मंदिर में विगत पांच नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी तोड़ पैसों की चोरी कर ली. शुक्रवार को मामले की शिकायत लेकर मंदिर समिति के लोग जोगसर थाना पहुंचे थे. चुनिहारी टोला निवासी मेढ़पति रवि लाल दास की शिकायत पर अगले दिन सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच भी की. छठ पूजा समापन के बाद शुक्रवार को मामले में लिखित आवेदन दिया गया. थाना पहुंचे मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि वे लोग बीते दिनों काली पूजा विसर्जन करने गये थे. वापस आने के बाद सभी अपने घर सोने चले गये. अगले दिन सुबह मंदिर पहुंचने पर मंदिर की दानपेटी का ताला टूटा हुआ पाया. जिसके बाद उन्होंने फोन कर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी थी. मंदिर समिति के लोगों ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने की मांग की है.

पार्षद के विवादित आइसक्रीम दुकान में लगी आग, थाना में आवेदन

विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले में एक आइसक्रीम दुकान को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. इस दुकान में शुक्रवार तड़के अचानक आग लग गयी. आग की तेज लपटों को उठता देख आसपास के लोग आग बुझाने के लिए पहुंचे, जहां अग्निशमन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इधर, दुकान संचालक स्थानीय वार्ड पार्षद रंजीत मंडल ने इस बाबत थाना को आवेदन दिया है. उन्होंने मकान मालिक सहित अन्य लोगों पर साजिश के तहत आग गाने का आरोप लगाया है. कहा कि घटना में लाखों की क्षति हुई है. इधर, मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले में झूठा आरोप लगाकर लोगों को फंसाया जा रहा है. लोगों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की मांग की है.

भूमि विवाद को लेकर मारपीट, थाना में शिकायत

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के अम्बेडनगर कॉलोनी में विगत गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मामले में एक पक्ष की ओर से घायल रामजतन पासवान की पत्नी वीणा देवी शिकायत लेकर थाना पहुंची. जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही.

जवारीपुर में कार का शीशा तोड़ मोबाइल की चोरी

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर गुरुवार शाम कुछ युवकों ने एक कार का शीशा तोड़ चालक की मोबाइल चोरी कर ली. इस बात की सूचना पर तिलकामांझी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. स्थानीय लोगों का कहना था कि कुछ बाहरी युवकों ने मौके पर पहुंच कर उपद्रव किया है. इधर, ममाले में शिकायत को लेकर तिलकामांझी थाना में आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें