केरल से सॉफ्टवेयर का डेमो देने आ रहे इंजीनियर का सामान चोरी
केरल से आइटी इंजीनियर का सामान चोरी
केरल में रहने वाले पंजाब के गुरुदासपुर निवासी मोहित गुप्ता ने बस से उनके लैपटॉप बैग सहित अन्य सामानों की चोरी मामले में जीरोमाइल थाना में केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वह एक साॅफ्टवेयर का डेमो देने के लिए भागलपुर आ रहे थे. जहां ट्रेन से वह कटिहार पहुंचे और वहां से बस लेकर भागलपुर जीरोमाइल आये. जीरोमाइल पहुंचने पर उन्होंने अपनी लैपटॉप बैग नहीं पाया. उन्होंने पुलिस को बताया है कि बैग में उनका लैपटॉप, मोबाइल, आधार, पैन, एटीएम व क्रेडिट कार्ड सहित 65 हजार रुपये का ब्लैंक चेक, 4500 रुपये नकद और कई जरूरी सामान मौजूद था. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट कराने के नाम पर छात्रा से ठगी क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्ट करने और बड़ा फायदा होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक छात्रा से ठगी की है. मामले की शिकायत लेकर छात्रा मंगलवार को साइबर थाना पहुंची थी. जहां उसने बताया कि मामले की शिकायत उसने साइबर हेल्प्लाइन टॉल फ्री नंबर पर की है. जिसके बाद उसका 18 हजार रुपए होल्ड किया गया है. उसने आगे बताया कि मैंने सोशल मीडिया पर एक एड देखा था. उसमें दिए नंबर पर सपंर्क करने पर उसने बोला कि एक हजार के बदले तीन हजार मुनाफा मिलेगा. पहले तीन हजार भेजने पर 12 हजार रुपए भेजा भी. लेकिन जैसे ही मैंने 28 हजार रुपए भेजी, जिसके बाद उसने नंबर ब्लाॅक कर लिया. इसके बाद वह मामले में शिकायत करने साइबर थाना पहुंची है. हत्या के प्रयास मामले में जमानत अर्जी खारिज सबौर थाना में इसी साल दर्ज हत्या के प्रयास मामले के अभियुक्त की जमानत अर्जी को सीजेएम की अदालत ने खारिज कर दिया. कांड के अभियुक्त प्रीतम की ओर से पिछले दिनों सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है