गोदाम में लगे गेट को तोड़ सीमेंट-छड़ की चोरी

गोदाम में लगे गेट को तोड़ सीमेंट-छड़ की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:22 PM

घटना के बाद तिलकामांझी थाना पहुंच गोदाम मालिक ने की शिकायत, 24 घंटे बाद भी केस दर्ज नहीं तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित रंग पेंट दुकान के संचालक मायागंज निवासी रंजन कुमार ने उनके गोदाम से हुई चोरी और तोड़े गये गेट को लेकर लिखित शिकायत की है. दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि दुकान के पास वह अपनी जमीन पर गोदाम बना रहे हैं. फाउंडेशन तल तैयार करने के बाद उन्होंने एक लोहे की गेट लगावायी थी. शनिवार सुबह जब वह अपने गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि उनके द्वारा बनवाया गया लोहे का गेट तोड़ कर गिरा दिया गया है. गोदाम के भीतर भवन निर्माण के लिए रखी सीमेंट की बोरियों और लोहे की छड़ गायब है. इस बारे में जब उन्होंने गोदाम के बगल में रहनेवाले शंकर चौधरी से पूछताछ की तो वह और उसका बेटा मारपीट पर उतारू हो गया. गोदाम निर्माण करने के लिए 5 लाख रुपये रंगदारी की मांग करने लगा. नहीं देने पर निर्माण कार्य में अड़चन डालने की भी बात कही. उक्त घटना की शिकायत उन्होंने तिलकामांझी पुलिस से की. इसकी जांच के लिए शनिवार को ही तिलकामांझी थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां जांच करने के बाद वह लौट गये. रंजन कुमार ने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी शंकर चौधरी ने निर्माण कार्य रुकवाने के लिए उनके विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. इसे वरीय पदाधिकारियों द्वारा खारिज कर दिया गया था. कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद उन्होंने गोदाम निर्माण स्थल पर ग्राउंड फ्लोर और बोरिंग का काम पूरा करवा लिया है. रंजन कुमार ने बताया कि गोदाम स्थल के बगल के रहने वाले लोग उन्हें इस वजह से परेशान कर रहे हैं कि वे लोग औन पौने दाम में उक्त जमीन को उन्हें बेच कर वहां से चले जाएं. इधर थानाध्यक्ष ने जांच करने के बाद मामले में केस दर्ज करने की बात कही. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से भी मामले में आरोप लगाये गये हैं. इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version