घर में सोये रह गये लोग, चोरों ने किया हाथ साफ
घर में सोये रह गये लोग, चोरों ने किया हाथ साफ
माेजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गनीचक मोहल्ले में रहने वाले माे. अल्तमश जफर के घर मं विगत 21 मई की रात चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के घर साथ 21 मई की रात घर में सोये थे. गर्मी की वजह से उन्होंने बाल्कनी का दरवाजा खोल रखा था. और वे लोग दूसरे कमरें में सोने के लिए चले गये. अगले दिन सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि उनके कमरे की अल्मारी से सारे जेवरात चोरी हो चुके हैं. उन्हें आशंका है कि चोर बाल्क्नी खुले रहने का फायदा उठाकर उनके घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. मोजाहिदपुर पुलिस ने मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. सैंडिस कंपाउंट के गेट के पास से बाइक चोरी भागलपुर. इशाकचक स्थित नया टाेला भीखनपुर के रहने वाले अर्पित कुमार मृदुल की बाइक गुरुवार को चाेरी हो गयी. इस संंबंध में उन्होंने तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर इस संबंध में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि हर रोज की तरह गुरुवार को भी सुबह करीब सवा छह बजे वह सैंडिस कंपाउंड पहुंचे थे और सैंडिस के गेट के पास उन्होंने बाइक लगा दीथी. टहलने के बाद वापस लौटने पर उनकी बाइक वहां से गायब थी. लोकसभा चुनाव को लेकर रोहतास भेजे गये 860 पुलिसकर्मी भागलपुर.राेहतास में आगामी एक जून काे हाेने वाले लाेकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर भागलपुर जिला बल के 860 पुलिसकर्मियाें को भेजा गया है. आगामी 1 जून तक उक्त पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोहतास जिला में रहेगी. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने 15 ग्रुप में बांटकर पदाधिकारियों व जवानाें काे वहां जाने का निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि 26 मई की सुबह आठ बजे यहां से प्रस्थान कर जाएं. इसके लिए जाे उचित साधन है उसकी व्यवस्था की जा रही है. बनाये गये हर ग्रूप में 50 जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है