कपड़ा व्यवसायी के घर से लाखों के नकद सहित जेवर चोरी
कपड़ा व्यवसायी के घर से लाखों के नकद सहित जेवर चोरी
तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार में रहने वाले रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी आशु टिबरेवाल के घर लाखों की चोरी हो गयी. घटना को लेकर उन्होंने तातारपुर थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की शाम पांच बजे वे परिवार के साथ बासुकीनाथ गए थे. देर रात लगभग दो बजे वापस लौटे तो देखा कि घर में लगे सभी ताले टूटे हुए थे. घर के अंदर जाने पर देखा कि लगभग 20 लाख के आभूषण और एक लाख रुपये नकद चोर उड़ा ले गए. चोरी की घटना के संदिग्ध व्यवसायी के सामने रहने वाले घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गये हैं. पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज वहां से लिया है और संदिग्ध की पहचान की कोशिश की जा रही है. घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. वहां से जरूरी नमूना एकत्रित किया गया. घटनास्थल की जांच को लेकर डॉग स्क्वैड को बुलाया गया था. इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्यों का भी संकलन किया है. पीड़ित व्यवसायी आशु टिबरेवाल ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके घर से सोने की चेन, सोने का गले का सेट, सोने की चूड़ी, कान का जोड़ा, नाक का नथ, सोने का सिक्का के अलावा चांदी के भी सिक्के और आभूषण की चोरी हुई है. रात 11 से एक बजे के बीच चोरी की घटना होने की बात कही जा रही है. तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार साव ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है. अभियुक्तों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जायेगी. इंट्री पासिंग मामले में वायरल ऑडियो की होगी जांच कुछ दिन पूर्व ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भागलपुर के इंट्री पासिंग मामले में एक व्यक्ति का ऑडियो वायरल हुआ था. उक्त व्यक्ति के पत्रकार कहे जाने की चर्चा है. वायरल ऑडियो की जानकारी शुक्रवार को सिटी एसपी को दी गयी. उन्होंने ऑडियो की जांच और उसका सत्यापन कराने की बात कही. मामले में जांच की जिम्मेदारी सिटी डीएसपी को दी है. सरकारी नाले में पानी गिराने को लेकर विवाद इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा मोहल्ले में शुक्रवार दिन में सरकारी नाला में पानी गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी. दोनों पक्षों की ओर से घायल लोग इशाकचक थाना पहुंचे. दोनों पक्षों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इलाज कराने के बाद दोनों पक्षों को मामले में आवेदन देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है