ग्राहक बन ज्वेलरी शोरूम पहुंचा, दो लाख का चेन उड़ाया
ग्राहक बन ज्वेलरी शोरूम पहुंचा, दो लाख का चेन उड़ाया
तिलकामांझी चौक स्थित कल्याण ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शोरूम में विगत 10 जनवरी को ढाई भर के गोल्ड चेन की हुई चोरी मामले में तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया गया है. उक्त मामले में ज्वेलरी शॉप की सेल्समैन वीणा कुमारी के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. इधर पूरी घटना शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इधर भागलपुर पुलिस ने आरोपित की फुटेज में कैद हुई फोटो की पहचान के लिए उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. थाना में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि विगत 10 जनवरी को शाम साढ़े तीन बजे एक युवक शोरूम आया. उसने गोल्ड चेन दिखाने को कहा. जिस पर उन्होंने 24.08 ग्राम का गोल्ड चेन दिखाया. जिसकी कीमत दो लाख 4 हजार 600 रुपये थी. चेन देखने के दौरान युवक ने चेन अपने हाथ में छिपा लिया. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब शोरूम बंद होने से पूर्व उन्होंने अपना स्टॉक चेक किया. इधर प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी कि कुछ माह पूर्व ही इसी आरोपित ने कटिहार स्थित उनकी कंपनी के शोरूम से प्लेटिनम चेन की चोरी की थी. बता दें कि कुछ माह पूर्व भी इसी शोरूम में जेवर चोरी करते कर्मियों ने एक महिला को पकड़ा था. हबीबपुर थाना में गुंडा परेड का किया गया आयोजन सीनियर एसपी के निर्देश पर भागलपुर पुलिस जिले के सभी थानों में निरोधात्मक सहित लंबित वारंटों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हबीबपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार राउत ने अपने थाना में गुंडा परेड का आयोजन किया. इस दौरान गुंडा पंजी में शामिल पूर्व में आपराधिक मामलों में अभियुक्त रह चुके कुछ आठ लोग थाना में प्रस्तुत हुए. जहां उन्हें अपराध नहीं करने को लेकर चेतावनी दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गतिविधि की टोह ले रही है. बताया क हबीबपुर थाना के गुंडा पंजी में करीब 35 से ज्यादा लोग शामिल हैं. सभी के घर पुलिस पदाधिकारियों ने जाकर उन्हेें प्रस्तुत होने को लेकर नोटिस भी दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है