धीरांजली हेल्थ केयर में चोरी का प्रयास, पुलिस को दी सूचना

धीरांजली हेल्थ केयर में चोरी का प्रयास, पुलिस को दी सूचना

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:18 PM

जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार चौक स्थित धीरांजली हेल्थ केयर में बुधवार देर रात चोरी का प्रयास किया गया. क्लिनिक के चिकित्सक सह संचालक डॉ धीरज कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें गुरुवार सुबह हुई, जब वह अपने क्लिनिक पहुंचे. उन्होंने देखा कि उनके क्लिनिक के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया गया है. पर चोर क्लिनिक के भीतर से कुछ भी चोरी कर पाने में असक्षम था. जिसके बाद उन्होंने जोगसर थानाध्यक्ष को फाेन कर इसकी जानकारी दी. थानाध्यक्ष ने मामले में छानबीन करने और चोरी का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों का पता लगाने और उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही. लीगल एंड डिफेंस काउंसल की मदद से आरोपित हुआ बरी, मिली मदद जिला विधि सेवा प्राधिकार भागलपुर की लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (एलएडीसीएस) की मदद से आर्म्स एक्ट, रंगदारी और एससी-एसटी मामले का आराेपी काेर्ट से बरी हुआ. एडीजे तीन के काेर्ट ने आराेपी राजेंद्र मिस्त्री उर्फ शर्मा काे इन आरापाें से शुक्रवार काे बरी कर दिया. काेर्ट ने ही अपनी पैरवी करने में अक्षम राजेन्द्र मिस्त्री काे एलएडीसीएस के तहत मदद पहुंचाने का निर्देश प्राधिकार काे दिया गया था. नवगछिया के गाेपालपुर के रहने वाले राजेंद्र मिस्त्री पर सुशील रजक ने 2003 में हथियार दिखाकर रंगदारी मांगने और जातिसूचक गाली देने का आराेप लगाकर केस दर्ज कराया था. प्राधिकार ने राजेंद्र मिस्त्री के केस की पैरवी के लिए एलएडीसीएस के तहत अधिवक्ता जितेंद्र कुमार काे जिम्मेदारी दी थी. बताया गया कि जिला विधि सेवा प्राधिकार भागलपुर ने एलएडीसीएस बनाया है जाे वैसे कैदियाें काे सहायता उपलब्ध कराता है जाे जेल में बंद हैं और अपनी पैरवी करने में अक्षम हैं. इस सिस्टम से महिलाओं, ट्रांसजेंडर, एचआईवी पीड़ित, वृद्ध और जिनकी सालाना आय डेढ़ लाख से कम हाे, उन्हें उनके केस की पैरवी के लिए मुफ्त में अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version