संवाददाता, भागलपुर
शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चोरों ने क्षेत्र के बियाडा परिसर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बियाडा परिसर स्थित कम्फी फुटवियर नामक चप्पल फैक्ट्री में रविवार देर रात चोरी हो गयी. इस संबंध में फैक्ट्री के संचालक अशोक कुमार रजक ने जीरोमाइल थाना में आवेदन दिया है. कुछ दिन पहले ही खुली इस फैक्ट्री में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने की वजह से चोरों की पहचान नहीं हो सकी है. दिये गये आवेदन में अशोक कुमार रजक ने बताया है कि सोमवार सुबह जब उनके कर्मी ने फैक्ट्री खोला तो पाया कि भीतर रखा सारा सामान अस्त व्यस्त है. जांच करने पर मालूम हुआ कि मशीन में लगने वाला एक मोटर जिसकी कीमत करीब 18 हजार रुपये और तैयार स्टॉक जिसकी कीमत लगभग 27 हजार रुपये थी वह गायब है. कुछ लोगों ने बताया कि विगत कुछ दिनों में परिसर में कई अन्य जगहों पर भी चोरी हुई है. जिसके बाद उन्होंने मामले में आवेदन तैयार कर थाना को इसकी सूचना दी.
जगदीशपुर पीएचसी की एएनएम का सरकारी टैब सहित लाखों के गहने चोरी
बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित गुलाबीबाग इलाके में अपना मकान बनवा रही लखीसराय निवासी एएनएम लता सुमन के घर दिनदहाड़े भीषण चोरी हो गयी. शुक्रवार को हुई इस चोरी के संबंध में उन्होंने बबरगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि हर दिन की तरह शुक्रवार यानी 29 मार्च को भी वह जगदीशपुर पीएचसी अपनी ड्यूटी पर गयी थी. ड्यूटी के बाद दोपहर करीब पौने तीन बजे जब वह घर से वापस लौटीं तो देखा कि उनके घर के भीतर के दरवाजे का ताला टूटा है और घर के भीतर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है. जांच करने पर उन्होंने पाया कि एक सरकारी टैब जोकि वह ड्यूटी पर ले जाना भूल गयी थी सहित नकद रुपये, सोने-चांदी के जेवरात जिनकी कीमत करीब 1.80 लाख रुपये है वह गायब पाया. उन्होंने इसकी सूचना बबरगंज थाना को दी.