थाना क्षेत्र के सरवदीपुर गांव के एक मकान में घुस कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अलमीरा में रखे सोने-चांदी के लाखों रुपये के आभूषण की चोरी की. घटना शनिवार की रात करीब 2-3 के बीच की बतायी जाती है. चोरों ने घर के पीछे की गली में लगे छोटे ताला को तोड़ कर आराम से घर में प्रवेश किया. कमरे में रखे अलमीरा को चाबी से खोल कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण, तीन मोबाइल व एक लाख रुपये नकद की चोरी की. घटना के समय परिजन घर के भीतर ही सोये थे. चोरी के घटना की सूचना रविवार को परिजन से मिलने पर कहलगांव थानाध्यक्ष दल बदल के साथ सुबह आठ बजे मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. घटनास्थल से कुछ बरामद नहीं हुआ. सेवानिवृत्त एनटीपीसी कर्मी गृहस्वामी अनिल कुमार सिंह ने कहलगांव थाने में रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. करीब 22-24 लाख रुपये के आभूषण की चोरी का अनुमान है. प्राथमिकी में गृहस्वामी ने बताया कि शनिवार की रात करीब 2-3 बजे के बीच चोरों ने ताला तोड़ कर घर में घुस अलमीरा को खोल उसमें रखे सोने के कुछ आभूषण अंगूठी 15 पीस, ब्रेसलेट 1, सोना का टिका चार पीस, फलका 10 पीस, नथ, मंगटीका, सोना की चूड़ी दो पीस, झुमका दो पीस शामिल है. इसके अलावे चांदी करीब चार किग्रा, एक लाख नकद व तीन मोबाइल सेट की चोरी की है. घटनास्थल पर डाग स्क्वायड व टेक्निकल टीम पहुंची सरवदीपुर गांव में चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए डाग स्क्वायड व एफएसएल टेक्निकल टीम को बुलाया गया था. कहलगांव पुलिस ने टीम के साथ घर के आसपास करीब तीन चार घंटे तक जांच पड़ताल की, लेकिन चोरों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले को लेकर पुलिस का अनुसंधान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है