नर्स के घर चोरी मामले में बरामदगी नहीं, एसएसपी से गुहार

नर्स के घर चोरी मामले में बरामदगी नहीं, एसएसपी से गुहार

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:00 PM

कुछ माह पूर्व बरारी क्षेत्र के मायागंज स्थित नर्स क्वार्टर से मैट्रन मीनू कुमारी के घर में हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मगर पुलिस मामले में चोरी हुए सामानों की बरामदगी नहीं कर सकी थी. मामले में चोरी हुए सामानों और गहनों की बरामदगी नहीं होने को लेकर मंगलवार को नर्स एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने एसएसपी के समक्ष गुहार लगायी है. इधर एसएसपी ने उन्हें दस दिनों के बाद फिर से आने को कहा है. और कहा कि इस दस दिनों में वह कांड की समीक्षा करेंगे. बता दें कि मामले में आरोपित को जेल भेजे जाने के बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात कही थी. मां और बहन के साथ दुर्व्यवहार को लेकर विवाद, काउंटर केस दर्ज इशाकचक थाना क्षेत्र के व्यायामशाला के समीप रहने वाले परिवार के भीतर ही आपसी विवाद को लेकर काउंटर केस दर्ज कराया गया है. एक तरफ से ज्योति कुमारी तो दूसरी तरफ से उनकी ननद स्नेहिल ने केस दर्ज कराया है. ज्योति का आरोप है कि विगत शनिवार को उनके भैंसुर सहित अन्य लोगों ने मिल कर उनके और उनके पति के साथ मारपीट की और सोने का चेन छीन लिया. इधर स्नेहिल की ओर से दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उनकी भाभी ज्योति उनकी मां और उन्हें उचित सम्मान नहीं देती है. और इसका समर्थन उनके भाई भी करते हैं. इसी बात को लेकर हुए विवाद और मारपीट को लेकर उनकी ओर से भी केस दर्ज कराया गया है. संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में ठंड से मौत होने की आशंका इशाकचक थाना क्षेत्र के 12 नंबर गुमटी स्थित रेलवे ट्रैक पर सोमवार सुबह लोदीपुर निवासी रिक्शा चालक बबलू तांती का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. उक्त मामले में एफएसएल की ओर से प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी गयी है. जिसमें ठंड से मौत होने की आशंका जतायी गयी है. मामले में परिजनों से हुई पूछताछ में बबलू तांती के गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की भी आशंका जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version