जोगसर थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला स्थित एक मंदिर में विगत 5 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर की दानपेटी तोड़ उसमें रखे पैसों की चोरी कर ली. शुक्रवार को मामले की शिकायत लेकर मंदिर समिति के लोग जोगसर थाना पहुंचे थे. चुनिहारी टोला निवासी मेढ़पति रवि लाल दास की शिकायत पर अगले दिन सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच भी की. छठ पूजा समापन के बाद शुक्रवार को मामले में लिखित आवेदन दिया गया. थाना पहुंचे मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि वे लोग बीते दिनों काली पूजा विसर्जन में व्यस्त थे. विसर्जन के बाद वापस लौट कर वे लोग थक कर अपने घरों में सोने के लिए चले गये. अगले दिन सुबह मंदिर पहुंचने पर मंदिर की दानपेटी का ताला टूटा हुआ पाया. जिसके बाद उन्होंने फोन कर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी थी. मंदिर समिति के लोगों ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने की मांग की है. पार्षद के विवादित आइसक्रीम दुकान में लगी आग, थाना को दिया आवेदन विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले में जिस आइसक्रीम दुकान को लेकर विवाद चल रहा है उसमें शुक्रवार तड़के सुबह अचानक भीषण आग लग गयी. आग की तेज लपटों को उठता देख आसपास के लोग आग बुझाने के लिए पहुंचे. जहां अग्निशमन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इधर दुकान संचालक स्थानीय वार्ड पार्षद रंजीत मंडल ने इस बाबत थाना को आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने षड़यंत्र के तहत उनकी दुकान में आग लगाने का आरोप लगााया है. जिसमें उन्होंने मकान मालिक सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया है और इसकी वजह से उन्हें लाखों की क्षति होने की भी बात का उल्लेख किया है. इधर मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले में झूठा आरोप लगाकर लोगों को फंसाया जा रहा है. लोगों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है