Loading election data...

फिर अध्यक्ष चुनी गयी डॉ सुजाता व महासचिव बिलास बागची

कालीबाड़ी दुर्गापूजा कमेटी भागलपुर की आमसभा रविवार को कालीबाड़ी सभागार में हुई. इस दौरान कमेटी का पुनर्गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:03 PM

कालीबाड़ी दुर्गापूजा कमेटी भागलपुर की आमसभा रविवार को कालीबाड़ी सभागार में हुई. इस दौरान कमेटी का पुनर्गठन किया गया. आमसभा की अध्यक्षता डॉ सुजाता शर्मा ने की. पदाधिकारियों का चयन किया गया. एक बार फिर डॉ सुजाता शर्मा को अध्यक्ष और विलास बागची महासचिव चुने गये. इससे पहले मुख्य संरक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा कि कालीबाड़ी भागलपुर का प्राचीन मंदिर है. यहां बंगला रीति-रिवाज से मां दुर्गा की पूजा होती है. महासचिव बिलास कुमार बागची ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कोषाध्यक्ष रजत मुखर्जी अगली बैठक में आय-व्यय विवरणी प्रस्तुत करेंगे. पार्थो घोष, जयजीत दत्ता, देवाशीष बनर्जी, तापस घोष, दीपलेखा घोष ने वर्ष 2024 दुर्गापूजा के विषय में अपना-अपना विचार व्यक्त किया. कार्यकारिणी समिति का चयन किया गया. इसमे सर्वसम्मति सें मुख्य संरक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा, अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विश्वपति चटर्जी, वरीय उपाध्यक्ष अनिता चक्रवर्ती, महासचिव बिलास कुमार बागची, उप महासचिव पार्था घोष, सहायक महासचिव जयजीत दत्ता, उपाध्यक्ष परिमल कंसबनिक, देवाशीष बनर्जी, स्नेहेष कुमार बागची, कंचन सरकार, आदित्य घोष, सपन मित्रा, सलाहकार डॉ शान्तनु कुमार घोष, डॉ जय प्रकाश सिन्हा, डॉ. राजीव सिन्हा, अंजन भट्टाचार्य, वरीय सांस्कृतिक सचिव तापस घोष, सांस्कृतिक सचिव देवाशीष नन्दी, उप कोषाध्यक्ष रूपक सिन्हा, सहायक कोषाध्यक्ष अभिजीत दत्ता, उप सचिव आसमानी सान्याल, रीता घोष, कविता दास, संयुक्त सचिव बाबु मुखर्जी, सुनंदा रक्षित, सहायक सचिव नारू गोपाल सिंह, विनय कुमार उपाध्याय, पंकज बसाक, दीपलेखा घोष, महासचिव पीए धीरज कुमार, कार्यालय सचिव निश्चय दार्स, पम्पा घोष, काकुली बनर्जी, बिट्टू कुमार राम, सुबोध भौमिक, शंभुनाथ बसाक, उज्ज्वल गांगुली, शांतनु गांगुली, संजीव पासवान, सागर कुमार, सोमनाथ मुखर्जी, सोनाली बसाक शामिल रहे. विजय झा गांधी को मिला वैश्विक प्रतिष्ठा प्रतिभा सम्मान अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से नयी दिल्ली में वीके कृष्णन् मेनन भवन भगवानदास रोड आयोजित वैश्विक समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में बरारी निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी सह हिंद युवा शक्ति के उपाध्यक्ष विजय झा गांधी को वैश्विक प्रतिष्ठा प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया. उन्हें यह सम्मान बिहार विश्व बंधुत्व की भावना के विकास, जनसेवा आदि के लिए प्रदान किया गया. उन्हें नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा, भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री कजांग दोरजी, नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव आदि के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र को प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version