फिर बिफरे गोपाल मंडल, कहा- मैं आनंद मोहन व पप्पू यादव के जमाने का हीरो हूं, उठा के पटक देंगे

लाजपत पार्क में शनिवार को आयोजित जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह पर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाया. कहा कि जिलाध्यक्ष को ज्ञान का अभाव है,

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:25 PM

लाजपत पार्क में शनिवार को आयोजित जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह पर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाया. कहा कि जिलाध्यक्ष को ज्ञान का अभाव है, इसलिए हमको आमंत्रण नहीं मिला. जबकि हम प्रमंडल के सचेतक हैं. भागलपुर व बांका दोनों के नेता हैं. फाइटर हूं, लड़ाकू हूं, लड़ना जानता हूं. पप्पू यादव, आनंद मोहन व गोपाल मंडल एक ही जमाने के हीरो हैं. पप्पू यादव चुनाव में जीत गया और हम हार गये.

आगे आक्रोशित होकर कहा कि हमें कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलने से रोका गया. हम नहीं बोलेंगे, तो कौन बोलेगा. उठाकर पटक देंगे यहीं मंच पर. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, तो कौन बनेंगे. उन्होंने विकास की धारा बहा दी है. जातिवाद को खत्म करने का काम किया. जिले पदाधिकारी हमारी सुनते हैं. जो पदाधिकारी नहीं सुनेगा, उसे सुना देंगे. बहुत कुछ नहीं बोलते हुए सभी को क्रांतिकारी सलाम करता हूं. अपनी बात पूरी करने के साथ ही मंच से नीचे उतर गये.

इधर जदयू के जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने कहा कि गोपाल मंडल पार्टी के सम्मानित नेता हैं, उन्हें आमंत्रित किया गया था. उनके लिए सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं का सम्मान है.

बॉक्स….सांसद चोर और पॉकेटमार

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने यू ट्यूबर व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि उनके साथ राजनीति हो रही है. सांसद अजय मंडल के कारण शहर के किसी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग में उनका फोटो नहीं है. सांसद अजय मंडल चोर व पॉकेटमार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version