24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर खलीफाबाग के पास पार्किंग का निर्णय

फिर खलीफाबाग के पास पार्किंग का निर्णय

भागलपुर: निगम में एक पार्किंग स्थल के निर्माण का निर्णय एक बार फिर लिया गया है. डीएम प्रणव कुमार ने खलीफाबाग चौक के आसपास पार्किंग स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त, सदर एसडीओ व सिटी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि खलीफाबाग चौक के आसपास पार्किंग स्थल चिह्नित करने के लिए स्थल भ्रमण करें और आवश्यक कार्रवाई करें.

शहर में वनवे का जारी होगा निर्देश

शहर में लग रहे जाम को देखते हुए विभिन्न मार्गों में नो इंट्री या वनवे करने का प्रस्ताव भी डीएम ने तलब किया है. एनएच 80 के विभिन्न दूरियों पर ओवरटेक वर्जित संबंधी निर्देशक बोर्ड लगाने का निर्देश राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया है.

भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

सैंडिस कंपाउंड से बड़ी खंजरपुर तक, नवगछिया 14 नंबर रोड और लोदीपुर सड़क का चौड़ीकरण होगा. इसके लिए पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि चौड़ीकरण संबंधी प्राक्कलन के लिए पत्र डीएम को उपलब्ध कराएं. सैंडिस से बड़ी खंजरपुर तक निर्मित कि सड़क को छोटी खंजरपुर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव है. बाइपास मरम्मती तक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें