जिले में पांच काेरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

भागलपुर : जिले में एक डॉक्टर के साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा है. हालांकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो लोग को संदिग्ध मानते हुए पहले से ही भर्ती किया गया है. अब इन दोनों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहीं, एक डॉक्टर इसी अस्पताल […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 2:25 AM

भागलपुर : जिले में एक डॉक्टर के साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा है. हालांकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो लोग को संदिग्ध मानते हुए पहले से ही भर्ती किया गया है. अब इन दोनों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहीं, एक डॉक्टर इसी अस्पताल में तैनात हैं, तो उनको रात में ही यहां भर्ती कर लिया जायेगा. बचे बिहपुर के मरीज को लाने के लिए एंबुलेंस भेजी गयी है. संभावना है देर रात इसे भी भर्ती कर लिया जायेगा. दूसरी ओर जिले में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अस्पताल से लेकर डीएम आवास तक बैठक का दौर शुरू हो गया है. सभी मरीजों को तुरंत इलाज मिले इसके लिए कवायद तेज कर दी गयी है.

वहीं, सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि इन चार संदिग्धों में से एक मानसिक रोगी है. पिछले कई दिनों से यह सदर अस्पताल परिसर में भी जहां तहां बैठा रहता था. ऐसे में सदर अस्पताल में भी संक्रमण का खतरा हो गया है. शहर में 17 दिन बाद एक साथ चार कोरोना मरीज के मिलने से हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर में भी भय का माहौल है. क्योंकि पॉजिटिव डॉक्टर सभी के संपर्क में रहता था. इस परिस्थिति में शक किया जा रहा है कि यहां कोरोना का चेन लंबा होगा. ऐसे में अगर एक साथ कई डॉक्टर और नर्स छुट्टी पर चली गयी तो अस्पताल प्रबंधन की परेशानी और बढ़ जायेगी. वहीं, सूत्रों की मानें तो जो डॉक्टर पॉजिटिव आया है, उसने बुधवार को भी ड्यूटी की थी. ऐसे में यहां कार्यरत इनके सहयोगियों की परेशानी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version