11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा सिनी कै दैनिक जीवन में अंगिका अपनाय रो जरूरत छै : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा उत्सव में अंगिका में संबोधन से शुरुआत की. उन्होंने कहा कि युवा सिनी कै दैनिक जीवन में अंगिका अपनाय रौ जरूरत छै.

जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा उत्सव में अंगिका में संबोधन से शुरुआत की. उन्होंने कहा कि युवा सिनी कै दैनिक जीवन में अंगिका अपनाय रौ जरूरत छै. आंचलिक भाषा में खूब मिठास होय छै. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने युवा और वायु के अर्थ के साथ अंगिका में जिला प्रशासन के प्रयास को सराहनीय बताया. उन्होंने भी मातृभाषा को आम जीवन में उतारने को प्रोत्साहित किया. उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने युवाओं का देश की प्रगति में महत्व पर प्रकाश डाला. फिर उन्होंने रश्मिरथी का पाठ किया. उपस्थित दर्शकों ने ताली बजाकर स्वागत किया. इससे पहले जिला युवा उत्सव में आपने सब के स्वागत करै छियै. इ उत्सव में नाच-गान, मूर्तिकला आरो कहानी-कविता रो पाठ सुनै-देखै के मौका भेटतै. रविवार के भी इ कार्यक्रम होतै. डॉ विजय कुमार मिश्र व छाया पांडेय अंगिका में एंकरिंग करते हुए कुछ इसी तरह दर्शकों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी, जो आखिर तक अंगिका भाषा में ही उद्घोषित होता रहा. यह पहला मौका था, जब किसी सरकारी कार्यक्रम में अधिकृत रूप से अंगिका भाषा बोली जा रही थी. उत्सव का उद्घाटन डीएम, एसएसपी, डीडीसी व अन्य पदाधिकारियों ने किया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

गीत-नृत्य से कलाकारों ने बटोरी तालियां

आके देखी घरबा के हाल, रउआ जल्दी आयी…उक्त गीत से किलकारी बाल भवन की अंशु रश्मि एंड ग्रुप ने समूह गायन प्रस्तुत किया, तो अतिथियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. इससे पहले मोनिका कुमारी ग्रुप ने समूह लोक नृत्य के तहत झिझिया व सामा-चकेबा प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवी बना दिया. छिद्रयुक्त घड़े के अंदर दीप प्रज्वलित कर सिर रखा और मां दुर्गा के समक्ष लोकनृत्य की जीवंत प्रस्तुति दी. फिर सामा-चकेबा नृत्य में प्रकृति के महत्व को प्रदर्शित किया.

बेटी बचाओ पर आधारित गीत ने सभी को किया आकर्षित

लोकगीत गायन में दिलजीत ने जब बेटी बचाओ पर आधारित लोक गीत बेटा सबके चाही, लेकिन बेटी कोय न चाहे हो, जेकरा सोच ऐसा हो, मेहरारू काहे लायी हो…गाकर सभी को आकर्षित किया. फिर अमन व शिवम मिश्रा ने भी एक से एक लोकगीत प्रस्तुत किया. शिवम मिश्रा ने होली के रंग में आ जाये, राधा जमुना के तीरे…गाकर खूब वाहवाही लूटी.

चित्रकला व मूर्तिकला प्रतियोगिता में 60 बच्चों ने लिया हिस्सा

60 बच्चों ने चित्रकला, मूर्तिकला व फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. चित्रकला का विषय स्वच्छता सुंदर शहर व मूर्ति कला में काम करते हुए कामगार व फोटोग्राफी में स्ट्रीट फोटोग्राफी थी.

आज होगी परिणाम की घोषणा व मिलेगा प्रमाणपत्र

कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन लोक संगीत, लोक नृत्य, चित्रकला, फोटोग्राफी और मूर्तिकला की प्रतियोगिता हुई. इसमें भागलपुर के अनेक विद्यालय, विश्वविद्यालय एवं संस्थानों से सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. आज के प्रतियोगिता की चयन समिति के रूप में कलाकार नवल किशोर राय, छायाकार शशि शंकर, श्रीकृष्णा कलायन कला केंद्र की निदेशक सह लोक नृत्यांगना श्वेता सुमन, मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित, लोक गायक अरविंद यादव, नगेंद्र गुप्ता व डीपीआरओ शामिल हुए. रविवार को परिणाम की घोषणा होगी. इसी दिन जिलाधिकारी के हाथों चयनित कलाकारों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा.

————

प्रचार-प्रसार की कमी व बाढ़ के कारण कम प्रतिभागी पहुंचे

उत्सव में प्रचार-प्रसार की कमी व बाढ़ के कारण कम प्रतिभागी युवा उत्सव में पहुंच सके. खासकर दियारा व बाढ़ग्रस्त इलाकों के प्रतिभागी नहीं पहुंच पाये. कला केंद्र के प्राचार्य राहुल ने बताया कि कई कलाकारों ने इस उत्सव में भागीदारी की इच्छा जतायी थी, लेकिन बाढ़ में खुद को व घर-द्वार बचाने में लगे रहे.

स्काउट एंड गाइड ने किया अतिथियों का स्वागत

युवा उत्सव के शुभारंभ पर अतिथियों का स्वागत जिला संस्था,भारत स्काउट और गाइड के रोवर व रेंजर ने किया. भारत स्काउट और गाइड जिला सचिव प्रवीण कुमार झा एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट भागलपुर विपिन कुमार सिंह ने संचालन किया. इसमें इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला के सहायक शिक्षक आशिक अनुपम, रोवर स्काउट लीडर अभिषेक आनंद, रोवर शिवम कुमार, रेंजर विद्या, सिमरन, शिवानी, सोनाली, रौशन, नैंसी रानी, कंचन, श्वेता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें