21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी कॉलेज को और विकसित करने की जरूरत

मारवाड़ी कॉलेज का 84वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. मौके पर टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि यह संपूर्ण महाविद्यालय है.

मारवाड़ी कॉलेज का 84वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. मौके पर टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि यह संपूर्ण महाविद्यालय है. यहां कला, विज्ञान व वाणिज्य के साथ कई वोकेशनल कोर्स भी पढ़ाई करायी जाती है. मुख्यालय स्तर पर नामचीन कॉलेजों में शुमार है. कॉमर्स संकाय की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों में भी सुर्खियों में रहा है. कॉलेज को और विकसित करने की आवश्यकता है. वहीं, एमएलसी डॉ एनके यादव ने कॉलेज को और समृद्ध करने के लिए विधायक कोष से सहायता देने का आश्वासन दिया. विवि के सीनेट सदस्य शंभु दयाल खेतान ने कॉलेज में बिताये छात्र जीवन को साझा किया. उन्होंने कहा कि कॉलेज का विशेष कर स्टेडियम को विकसित करने के लिए धन की कोई बाधा आने नहीं दी जायेगी. सीनेट सदस्य ने कहा कि 15 लाख की लागत से कॉलेज के मुख्य द्वार तैयार कराया जा रहा है. सज्जन कुमार किशोरपुरिया ने कॉलेज के विकास में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि कॉलेज की स्थापना 23 सितंबर 1941 को मारवाड़ी समाज के सहयोग से एक छोटे से कमरे में तीन छात्रों से हुई थी. अब यहां 7000 से भी अधिक विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि वोकेशनल कोर्स की नयी बिल्डिंग, लाइब्रेरी की नयी बिल्डिंग व कॉमन रूम की नयी बिल्डिंग की योजना कार्यरत है. मौके पर स्वस्तिका दास के निर्देशन में सुरुचि पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. संचालन डॉ रीना झा ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एके दत्ता ने किया. इस अवसर पर डॉ शरद चंद्र राय, डॉ संगीत कुमार, डॉ बृजभूषण तिवारी, डॉ संजय जयसवाल, डॉ विजय कुमार, डॉ सुधीर कुमार सिंह, चंद्रलोक भारती आदि मौजूद थे. —————————————– गर्ल्स हॉस्टल का कुलपति ने किया उद्घाटन – मारवाड़ी कॉलेज परिसर में बने गर्ल्स हॉस्टल का कुलपति प्रो जवाहर लाल ने उद्घाटन किया. साथ ही नवनिर्मित हॉस्टल का जायजा लिया. सरकारी योजना से हॉस्टल का निर्माण कराया गया है. कुल 24 कमरे हैं. इनमें 48 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्टल में नामांकन के लिए अबतक 25 से ज्यादा आवेदन छात्राओं ने किया है. बताया जा रहा है कि आवेदन लेने की प्रक्रिया जा रही है. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि दुर्गा-पूजा के बाद हॉस्टल में नामांकन के बाद छात्राओं को रहने के लिए प्रवेश दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें