बहुजन नायकों के संघर्षों के प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत

फुले आंबेडकर जयंती आयोजन समिति की ओर से रविवार को बरारी रोड स्थित आंबेडकर भवन में मकर संक्रांति व नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:35 AM

फुले आंबेडकर जयंती आयोजन समिति की ओर से रविवार को बरारी रोड स्थित आंबेडकर भवन में मकर संक्रांति व नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन हुआ. वक्ताओं ने कहा कि बहुजन समाज को एकजुट होकर सामंतवाद के खिलाफ संघर्ष करना होगा. बहुजन नायकों के संघर्षों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है.

20 अप्रैल को फुले-आंबेडकर जयंती को लेकर आयोजन

आगामी 20 अप्रैल को फुले -अंबेडकर जयंती कार्यक्रम सफल बनाने के लिए महाजुटान किया जायेगा. युद्ध और बुद्ध के बीच संघर्ष एवं तथागत गौतम बुद्ध को मनुवादी शक्तियों ने हड़प लिया है. उन्हें मुक्त कराया जायेगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी एनके यादव थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेश कुमार एवं डॉ सतीश कुमार ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक संगठनों के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. मंच संचालन उमेश प्रसाद यादव ने किया. आयोजन में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो क्षेमेंद्र कुमार सिंह, टीएनबी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ आरपीसी वर्मा, पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र महतो, मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल प्रो गुरुदेव पोद्दार, छात्र नेता प्रवीण कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र कुमार महतो, गंगा प्रसाद महतो, पूर्व बीडीओ मनोज कुमार सिंह, पूर्व कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, आंबेडकर विभाग के एचओडी प्रो संजय रजक, गणेश दत्त कुशवाहा, चंद्रहास यादव, विष्णु रजक, अखिलेश्वर पासवान, पीरपैंती सुभाष कुशवाहा,

जदयू के प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश, नाथनगर से विजय यादव, डॉक्टर आशीष सिन्हा आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version