इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यसमिति चुनाव में व्यापारी हित को समझनेवाला प्रत्याशी हो
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शुक्रवार को आनंद चिकित्सालय रोड में पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई.
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शुक्रवार को आनंद चिकित्सालय रोड में पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई. चेंबर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने अध्यक्षता की. चेंबर चुनाव को लेकर अध्यक्ष श्री बाजाेरिया ने कहा कि सत्र 2025-28 में कार्यकारिणी में शामिल होने वाले प्रत्याशियों के नाम पर भी वर्तमान कार्यकारिणी को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि प्रत्याशी जो भी हो वह हमारे समाज को जानने पहचानने के साथ-साथ कर्मठ भी होना चाहिए. उनमें व्यापारियों के हित में कार्य को करते रहने का अनुभव एवं समझदारी भी हो. प्रधानमंत्री से मिलेगा चेंबर का प्रतिनिधिमंडल बैठक में प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन पर भी विस्तृत चर्चा हुई. सभी उपस्थित सदस्यों ने जिज्ञासाओं को जाहिर करते हुए बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन पर चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल भी उनसे मिल सके. इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र लिखने पर भी बातें हुई. चेंबर उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने चेंबर के सभी व्यावसायिक सदस्यों से यह अनुरोध किया कि 24 फरवरी को अपने शहर में प्रधानमंत्री के आगमन पर उनके कार्यक्रम में शामिल होकर उनके उद्बोधन को अवश्य सुनें. बैठक में महासचिव सीए पुनीत चौधरी, उपाध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया, अजीत जैन, सचिव अनिल कुमार खेतान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है