Bhagalpur News : ततारपुर से स्टेशन चौक तक दिन भर जाम की रही स्थिति
त्यौहारों को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल होने के कारण रविवार को ततारपुर से स्टेशन चौक तक दिन भर जाम की स्थिति बनी रही.
त्यौहारों को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल होने के कारण रविवार को ततारपुर से स्टेशन चौक तक दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. दोपहर बाद स्थिति अधिक खराब हो गयी थी. बाइक चालकों को भी ततारपुर से स्टेशन आने जाने में 10 से 15 मिनट लग रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस सड़क पर निर्बाध परिचालन का प्रयास कर रही थी, लेकिन एक भी प्रयास काम नहीं आ रहा था. देर शाम सात बजे तक जाम की स्थिति देखी गयी. दूसरी ओर देर शाम खलीफाबाग चौक से सुजागंज होते हुए स्टेशन चौक जाने वाली सड़क पर भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति रही.