काली मेला देखने जा रहे युवक की मौत से मचा कोहराम

सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग गनगनिया फतेहपुर के समीप एनएच-80 सड़क के निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में शनिवार देर शाम एक बाइक पर सवार दो युवक गिर गये थे. एक की मौत व दूसरा जख्मी हो गया था

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 1:03 AM

सुलतानगंज-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग गनगनिया फतेहपुर के समीप एनएच-80 सड़क के निर्माणाधीन पुलिया के गड्ढे में शनिवार देर शाम एक बाइक पर सवार दो युवक गिर गये थे. एक की मौत व दूसरा जख्मी हो गया था. पुलिस ने जख्मी के बयान पर थाना में अज्ञात वाहन के विरुद्ध केस दर्ज किया है. बाइक में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, इससे बाइक गड्ढे में चली गयी. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. मृतक का शव पोस्टमार्टम में रविवार को भेजा गया. मृतक अवधेश कुमार(24) नाथटोला, कला रामपुर, थाना नयारामनगर, मुंगेर का रहने वाला है. पिता सुदीन मंडल ने बताया कि पुत्र घर से ननिहाल नाना सुरेश मंडल, मुंशी पट्टी सुलतानगंज काली मेला देखने निकला था. बाइक से अपने मित्र शशि कुमार उर्फ सुजीत, पैरु मंडल टोला, बरियारपुर भी साथ था. मुझे मोबाइल पर पुत्र के साथ हुई घटना की जानकारी मिली. जानकारी मिलते सुलतानगंज पहुंचे. मृतक इंटर पास खेतीबाड़ी करता था व अविवाहित था. तीन भाई में दूसरे स्थान पर था. पुत्र की मौत से शोकाकुल मां निर्मला देवी का हालत काफी खराब हो गयी है. वह बार-बार पुत्र को देखने की इच्छा जाहिर कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया निर्माण एनएच की ओर से किया जा रहा है. पुलिया निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गयी है. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि जख्मी शशि कुमार के बयान पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अज्ञात को ज्ञात करने में लगी है.

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक रेफर

कहलगांव प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के एनएच-80 बभनगामा गांव के समीप अनियंत्रित हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना देर रात्री 8:30 की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान गोपालीचक के प्रकाश मंडल का पुत्र अक्षय कुमार (25) के रूप में हुई है. मृतक कहलगांव से अपने पुत्री के बर्थडे पर केक लेकर ससुराल दयालपुर जा रहा था. इधर दूसरी घटना सनोखर थाना क्षेत्र में त्रिमुहान-मोहनपुर रोड में घटित हुई है, जिसमें बाइक चालक नयागांव सनोखर के अजय दास गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों से जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version