Loading election data...

लोकसभा चुनाव में पड़े वोट की स्टेटस रिपोर्ट तैयार, 53.50% हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को पड़े वोट की स्टेटस रिपोर्ट जिला प्रशासन ने शनिवार को तैयार की. इस रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के 19,83,031 मतदाताओं में 53.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:12 PM

—53.11 प्रतिशत पुरुषों व 53.93 प्रतिशत महिलाओं ने डाले वोट भागलपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को पड़े वोट की स्टेटस रिपोर्ट जिला प्रशासन ने शनिवार को तैयार की. इस रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के 19,83,031 मतदाताओं में 53.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. वोट करने में महिला व पुरुष मतदाताओं के बीच कुछ ही अंतर रहा. फिर भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट किया. पुरुष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 53.11, जबकि महिला मतदाताओं का 53.93 रहा. —————- कहलगांव में सर्वाधिक वोटिंग, भागलपुर में सबसे कम स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक वोट कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने डाले, जबकि सबसे कम भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़े. कहलगांव में 57.29 प्रतिशत मत पड़े. वहीं भागलपुर में 46.21 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोट करने में दूसरे नंबर पर नाथनगर (56.56 प्रतिशत), तीसरे नंबर पर पीरपैंती (55.42 प्रतिशत), चौथे नंबर पर गोपालपुर (55.31 प्रतिशत), पांचवें नंबर पर बिहपुर (49.46 प्रतिशत) के मतदाता रहे. ——————— पिछली लोकसभा से 3.67 प्रतिशत कम वोटिंग इससे पहले वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव हुआ था. उसमें भागलपुर के 57.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया था. इस बार 53.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. इस तरह इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले 3.67 प्रतिशत कम मतदाताओं ने वोट किया. ——————— वोटिंग का प्रतिशत :- विस क्षेत्र : पुरुष : महिला : कुल बिहपुर : 48.3% : 50.6% : 49.46% गोपालपुर : 54.01% : 56.4% : 55.31% पीरपैंती : 54.2% : 56.7% : 55.42% कहलगांव : 55.4% : 59.2% : 57.29% भागलपुर : 48.7% : 43.5% : 46.21% नाथनगर : 56.7% : 56.3% : 56.56% —————————— वोट पड़े विस क्षेत्र : कुल वोटर : कुल वोटिंग बिहपुर : 2,76,713 : 1,36,876 गोपालपुर : 2,84,110 : 1,57,133 पीरपैंती : 3,65,232 : 2,02,408 कहलगांव : 3,61,117 : 2,06,893 भागलपुर : 3,46,732 : 1,60,218 नाथनगर : 3,49,127 : 1,97,454

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version