-एडीआरएम के निर्देश का नहीं हुआ पालन, आदेश के 25 दिन बाद भी संकट-पैसेंजरों की सुविधा का जायजा लेने के क्रम में 19 अप्रैल को साथ चल रहे अधिकारियों को दिया था निर्देश
प्रतिनिधि, कहलगांव
रेल प्रशासन ने समर में स्टेशन परिसर में पैसेंजर की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के लिए वरीय अधिकारियों ने विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशन में सुविधा बहाल करने का दावा किया, लेकिन धरातल पर यह कितना कारगर है इसका पता मालदा डिविजन के भागलपुर साहिबगंज रेलखंड पर स्थित कहलगांव स्टेशन से लगाया जा सकता है. इस स्टेशन को बी ग्रेड का दर्जा मिला है. अगर हम सुविधा की बात करें, तो इस चिलचिलाती धूप व गर्मी के मौसम में भी वर्तमान समय में स्टेशन परिसर में कहीं भी शीतल पेय जल की व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को मजबूरन बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है. 19 अप्रैल को कहलगांव रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य प्रगति तथा समर में पैसेंजरों को किसी प्रकार की असुविधा न हो का जायजा लेने मालदा मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद टीम के साथ स्टेशन पहुंचे थे. स्टेशन परिसर में उन्होंने समर को लेकर रेल यात्रियों की सुविधा का जायजा लेने के क्रम में जब स्टेशन परिसर में शीतल पेय जल की व्यवस्था नदारद देखी थी, तो काफी नाराज हुए थे. उन्होंने गर्मी को देखते हुए स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर आरपीएफ बैरक के पास तथा प्लेटफार्म दो पर सीढ़ी के पास तत्काल शीतल पेयजल की मशीन लगाने का निर्देश साथ चल रहे अधिकारियों को दिया था. अधिकारियों ने एक-दो दिनों में मशीन लगाने की बात कही थी, लेकिन अब तक सुविधा बहाल नहीं हो सकी है. सवाल है कि आखिर एडीआरएम के निर्देश के बाद भी आखिर अब तक क्यों नहीं यात्रियों को स्टेशन परिसर में यह सुविधा मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है