25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोसपार्क का ट्रांसफॉर्मर खराब रहने से 19 घंटे बिजली रही गुल

पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट गयी है.

वरीय संवाददाता, भागलपुरपिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट गयी है. लाइन में फॉल्ट आने की समस्या बढ़ गयी है. समय पर फॉल्ट भी ठीक नहीं पा रहा है. बारिश के दौरान हुसैनाबाद, पटलबाबू, तिलकामांझी, बोसपार्क सहित अन्य जगहों के ट्रांसफार्मर खराब हो गये. बुधवार को बोसपार्क का ट्रांसफार्मर दोपहर 2.30 बजे जो खराब हुआ, वह दूसरे दिन गुरुवार को लगभग 19 घंटा के बाद ठीक हुआ. रातभर बोस पार्क के लोग अंधेर में रहे. लोगों का कहना है कि जून से अब तक इलाके में लगभग 10 बार फॉल्ट के कारण 30 घंटे तक इलाके की बिजली आपूर्ति बंद हो चुकी है. बुधवार को खराब हुई बिजली की जब फ्यूज कॉल सेंटर पर शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई. फिर फ्यूल सेंटर जा कर शिकायत की. गुरुवार की सुबह बिजली कर्मी मौके पर आये और कुछ ही समय के बाद बिजली ठीक कर दी. इंजीनियर के अनुसार बुधवार की रात लगभग 8 बजे ट्रांसफार्मर का लूप कट गया था. बारिश होने के कारण ठीक नहीं हो सका. गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे ठीक कर दिया गया.

खलीफाबाग : टूट कर गिरा तार, बिजली ठप

गुरुवार दोपहर 1 बजे के करीब खलीफाबाग के पास तार टूट कर गिर गया. इससे लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. जानकारी मिलने के बाद बिजली कर्मी मौके पर आये, लगभग दो घंटे के बाद तार को जोड़ा बिजली आपूर्ति बहाल करायी. इस बीच दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ी. काजवलीचक के पास हाई वोल्टेज होने के कारण तीन घंटा लोगों को परेशानी हुई. मुंदीचक के पास शाम 3 बजे फेज उड़ने के कारण कई घरों में दो घंटा लोगों को परेशानी हुई. लहरीटोला, कलिया रहमानपुर में भी फेज उड़ने से इलाके के बहुत सारे घरों की बिजली खराब रही. जेल रोड में एक होटल के पास ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लोगों को घंटों बिजली नहीं मिली. इंजीनियर ने बताया कि ट्रांसफार्मर निजी था.

आज से स्मार्ट मीटर में रिचार्ज शुरू हो जायेगा

स्मार्ट मीटर में शक्रवार से रिचार्ज शुरू हो जायेगा. एक जुलाई से नेटवर्किंग कार्य के कारण मीटर रीचार्ज बंद था. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने शटडाउन लिया था. इस अवधि में किसी की बिजली काटी नहीं गई थी. सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा के अनुसार नेटवर्क के लिए बिजली कंपनी की एजेंसी ने शटडाउन अवधि में काम किया है और दावा किया है कि अब पहले से बेहतर कम्युनीकेशन मिलेगा. कम्युनीकेशन की समस्या के कारण ही अचानक बैलेंस कम हो जाने की शिकायतें आती थी. यह मीटर कम्युनीकेशन की समस्या के कारण ही होता है. जिस समय मीटर कम्युनीकेशन में नहीं रहता है उस समय यह दिक्कत होती है. यह समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें