Bhagalpur News : सात घंटे बिजली रही गुल, परेशान रहे लोग

शहर के कई इलाकों में रविवार को सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:08 AM

शहर के कई इलाकों में रविवार को सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. विभागीय नियमों की अनदेखी कर पूर्व में बगैर सूचना दिए ही सुबह सात बजे मुंदीचक, भीखनपुर, नयाटोला, डिक्शन रोड सहित भीखनपुर फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली काट दी गयी. आठ घंटे बाद दोपहर ढाई बजे बिजली आपूर्ति हुई. लोग जब कटौती के बारे में फोन कर रहे थे, तो उन्हें भीखनपुर उपकेंद्र से फीडर चालू रहने और निर्बाध बिजली आपूर्ति की बात बता रहे थे. बिजली कटौती की सही जानकारी देने के बजाय उपभोक्ताओं को फाॅल्ट के कारण आपूर्ति प्रभावित होने की बात कही गयी, लेकिन सच्चाई कुछ और थी. इस उपकेंद्र के पास बिछाए गए अंडरग्राउंड 33 हजार वोल्ट तार को हटाने का काम किया जा रहा था. काम शटडाउन लेकर किया जा रहा था. किसी भी काम के लिए बिजली कटौती के संबंध में उपभोक्ताओं को पूर्व में ही मैसेज कर इसकी सूचना देने का प्रावधान है, लेकिन स्थानीय विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version