शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पहली कक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे अपने घर के पास वाले निजी स्कूलों में मुफ्त नामांकन ले सकेंगे. नामांकन के लिए शिक्षा विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल पर अभिभावक 16 जून तक आवेदन कर सकेंगे. 19 जून तक ऑन लाइन स्कूल आवंटित किया जाएगा और 18 से 30 जून तक चयनित छात्रों का सत्यापन किया जाएगा. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के नामांकन के लिए यह मौका दिया गया है. जानकारी देते हुए डीपीओ डाॅ जमाल मुस्तफा ने बताया कि अलाभकारी समूह और ईडब्लूएस श्रेणी के छात्र-छात्राएं इस प्रक्रिया का लाभ उठा कर निजी स्कूलों में नामांकन करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समूह के बच्चे के माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि कमजोर वर्ग में सभी जाति समुदाय के बच्चाें के माता-पिता की वार्षिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस योजना का लाभ वैसे बच्चे ले पायेंगे जिन बच्चों ने दो अप्रैल 2016 से एक अप्रैल 2018 के बीच जन्म लिये हो.
प्रशिक्षण में शामिल होने 210 शिक्षक जायेंगे मुंगेर
सरकारी स्कूलों में कार्यरत जिले के 210 शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने मुंगेर जिले के पूरबसराय डायट भेजा जायेगा. यहां 10 से 15 जून तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. डीइओ राजकुमार शर्मा ने सभी शिक्षकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी वे नौ जून को प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है