Loading election data...

भागलपुर शहर के लिए बनेगा सुरक्षित पावर ग्रिड

भागलपुर शहर में बिजली के लोड (भार) को देखते हुए सिर्फ भागलपुर शहर के लिए एक सुरक्षित पावर ग्रिड बनाया जायेगा. इस पर लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इससे पावर कट की समस्या लगभग समाप्त हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 8:59 PM

भागलपुर शहर में बिजली के लोड (भार) को देखते हुए सिर्फ भागलपुर शहर के लिए एक सुरक्षित पावर ग्रिड बनाया जायेगा. इस पर लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इससे पावर कट की समस्या लगभग समाप्त हो जायेगी. इसके निर्माण पर ऊर्जा विभाग व स्वास्थ्य विभाग में सहमति बन गयी है. पावर ग्रिड का निर्माण स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर किया जायेगा. जल्द ही पावर ग्रिड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. वर्तमान में हल्की हवा चलने या बारिश होने पर बिजली कट जाती है, जबकि इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा चुके हैं. लेकिन आमलोग परेशानी से मुक्त नहीं हो सके हैं. कई बार तो कई घंटे के लिए बिजली कट जाती है और उपभोक्ता पानी तक के लिए तरसते रहते हैं. सबसे बड़ी समस्या तार गिरने और तार पर पेड़ गिरने की है. भागलपुर में 19 अगस्त को स्थानीय सार्वजनिक अवकाश विषहरी (मनसा) पूजा के अवसर पर भागलपुर जिले में 19 अगस्त को स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने इस संबंध में बुधवार को कार्यालय आदेश जारी किया. बिहार बोर्ड प्रकीर्ण नियमावली, 1958 के प्रावधानों और राजस्व पर्षद, बिहार की सहमति के आधार पर प्रमंडलीय आयुक्तों को विवेकाधिकार प्राप्त है. इसी विवेकाधिकार के तहत यह स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश पिछले वर्षों में भी दिया जाता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version