प्रतिमा विसर्जन को लेकर आज कटी रहेगी बिजली

प्रतिमा विसर्जन को लेकर रविवार को बिजली कटी रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 9:03 PM

-मेंटनेंस कार्य को लेकर भी बरारी, डेडिकेटर व वाटर वर्क्स फीडर के लोगों को भी नहीं मिलेगी बिजली -खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने के लिए विक्रमशिला फीडर रहा बंद, आज भी नहीं मिलेगी बिजली वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रतिमा विसर्जन को लेकर रविवार को बिजली कटी रहेगी. बिजली कटने की शुरुआत शनिवार रात आठ बजे के बाद से हो गयी है. प्रतिमा विसर्जित हो जाने तक बिजली संकट गहराया रहेगा. खासकर विसर्जन रूट के लोगों को लंबी कटौती का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि, जबतक विसर्जन रुट पर प्रतिमा रहेगी, तबतक फीडर बंद रहेगा. इधर, परबत्ती की प्रतिमा रात आठ बजे अपने स्थान से विसर्जन के लिए निकली है और इसके साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली बंद करा दी गयी. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि जिस मोहल्ले से प्रतिमा विसर्जन के लिए निकलेगी, वहां की बिजली बंद करायी जायेगी. बिजली काट कर नहीं छोड़ी जायेगी, बल्कि विसर्जन रूट पर प्रतिमाएं जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगी और रूट क्लियर होगा, वैसे आपूर्ति लाइन की जांच कर फीडर को चालू करा दिया जायेगा. विक्रमशिला फीडर : विसर्जन से पहले मेंटेनेंस के लिए काटी बिजली विक्रमशीला फीडर से जुड़े मोहल्ले के लोगों को शनिवार दोपहर के बाद से लेकर देर शाम तक बिजली नहीं मिली. विसर्जन को लेकर बिजली नहीं काटी गई थी, बल्कि खुले तारों को बदलने का काम कराने के लिए फीडर को बंद रखा गया था. वहीं, अब विसर्जन को लेकर रविवार को बिजली नहीं मिलेगी. लोगों ने मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि जब विसर्जन को लेकर लंबी कटौती रहेगी, तो इससे पहले बिजली बंद रखकर लोगों को परेशानी में डालना न्यायोचित नहीं था. बॉक्स मैटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर आज बरारी, वाटर सप्लाइ व डेडिकेटर फीडर रहेगा बंद रविवार को एक ओर जहां विसर्जन को लेकर बिजली बंद रहेगी, तो दूसरी ओर मेंटेनेंस कार्य कराने के लिए एसबीपीडीसीएल ने बिजली बंद रखने का निर्णय लिया है. बरारी, वाटर वर्क्स व डेडिकेटर फीडर को बंद रख इसमें काम कराया जायेगा. बिजली कंपनी की सर्किल ऑफिस से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक एसएमडी बॉक्स लगाने के लिए वाटर सप्लाइ फीडर दिन के 11.30 से 2.30 बजे तक बंद रहेगा. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौक से बरारी आइटीआइ तक एसएमडी बॉक्स की फिटिंग कार्य के लिए बरारी फीडर भी दिन के 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक बंद रहेगा. वहीं, दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक डेडिकेटर फीडर को बंद रखकर खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने का काम करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version