30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर लगेंगे तीन कतार, एक पुरुष के बाद दो महिलाओं से कराया जायेगा मतदान

चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

-मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सभी संस्थाओं के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

-व्यवसासियों से कहा कि मतदान करने वालों को दुकान व रेस्टोरेंट में डिस्काउंट देने की बात करें प्रचारित

वरीय संवाददाता, भागलपुर

चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार भी उपस्थिति रहे. बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के लिये प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि मतदान में मतदाताओं को असुविधा न हो प्रशासन ऐसी व्यवस्था कर रहा है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहेगी. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल रहेगी. सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल लगातार भ्रमणशील रहेंगे. निर्भीक होकर आप मतदान करें. मतदान केंद्रों पर तीन कतार लगेंगे. एक कतार पुरुष की, दूसरी कतार महिलाओं की एवं तीसरी कतार दिव्यांगजनों की रहेगी. एक पुरुष के बाद दो महिलाओं से मतदान कराया जाएगा. दिव्यांगजनों और बुजुर्ग मतदाताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. मतदान केंद्रों पर बैठने के लिए छाया में बेंच की व्यवस्था रहेगी. पानी, शौचालय, रैंप, बिजली की भी व्यवस्था की गई है. जहां दिव्यांगजन मतदाताओं एवं 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी.उन्होंने कहा कि हम सभी प्रण लें कि भागलपुर का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहेगा.

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव ने बिहार पर एक काला धब्बा लगा दिया है. यहां का वोटिंग प्रतिशत सबसे निचले पायदान पर आ गया. हम लोगों के पास 5 दिन बचा है. हमें सबको प्रेरित तक मतदान कराना है. कहा कि चैंबर्स ऑफ कॉमर्स अपने दुकानदारों, रेस्टोरेंट के संचालकों से यह प्रचारित करायें कि 1200 बजे के पहले जो मतदान करके उंगली में स्याही लगवा कर आएगा,उन्हें हम अपने दुकान व रेस्टोरेंट में 10 या 15 प्रतिशत डिस्काउंट देंगे. हम 27 अप्रैल के समाचार पत्रों में हम देखना चाहते हैं कि भागलपुर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, यह भागलपुर की प्रतिष्ठा का सवाल है. नगर आयुक्त ने 26 तारीख को घर-घर से निकलकर मतदान करने व भागलपुर का मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि नगर निगम अपने स्तर से प्रचार प्रसार करवा रहा है. आईएमए के सचिव डॉ मणि भूषण, जिला शांति समिति के सदस्य प्रकाश चंद्र गुप्ता, सुमित चौधरी, सुमित जैन, नागरिक विकास मंच के मो महबूब आलम, नागरिक विकास समिति के सत्यनारायण प्रसाद, मो शाहबुद्दीन, वर्दी खान, मो तकी अहमद, बिषहरी पूजा के केंद्रीय समिति के सचिव एवं भोला कुमार मंडल, सार्वजनिक सेवा समिति के देवाशीष बनर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता चंपानगर समाज सेवा मंच के भवेश कुमार यादव, भारत स्काउट एंड गाइड के प्रवीण कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, एनसीसी के कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने अपने-अपने सुझाव रखे. कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें