मतदान केंद्रों पर लगेंगे तीन कतार, एक पुरुष के बाद दो महिलाओं से कराया जायेगा मतदान
चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
-मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सभी संस्थाओं के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
-व्यवसासियों से कहा कि मतदान करने वालों को दुकान व रेस्टोरेंट में डिस्काउंट देने की बात करें प्रचारित
वरीय संवाददाता, भागलपुरचुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार भी उपस्थिति रहे. बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के लिये प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि मतदान में मतदाताओं को असुविधा न हो प्रशासन ऐसी व्यवस्था कर रहा है. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल रहेगी. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल रहेगी. सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल लगातार भ्रमणशील रहेंगे. निर्भीक होकर आप मतदान करें. मतदान केंद्रों पर तीन कतार लगेंगे. एक कतार पुरुष की, दूसरी कतार महिलाओं की एवं तीसरी कतार दिव्यांगजनों की रहेगी. एक पुरुष के बाद दो महिलाओं से मतदान कराया जाएगा. दिव्यांगजनों और बुजुर्ग मतदाताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. मतदान केंद्रों पर बैठने के लिए छाया में बेंच की व्यवस्था रहेगी. पानी, शौचालय, रैंप, बिजली की भी व्यवस्था की गई है. जहां दिव्यांगजन मतदाताओं एवं 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी.उन्होंने कहा कि हम सभी प्रण लें कि भागलपुर का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहेगा.