टीएमबीयू में संचालित एमएड कोर्स के नये सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा दो घंटे का आयोजित किया जायेगा. मारवाड़ी कॉलेज सेंटर पर 26 मई को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा होगी. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा ओएमआर शीट पर जी जायेगी. सभी प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे. परीक्षा को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि बुधवार से डीएसडब्ल्यू कार्यालय से एडमिट कार्ड छात्र-छात्राएं प्राप्त कर सकते हैं.
पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए छात्रों ने भरा फॉर्म
टीएमबीयू में पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भर सके छात्रों को विश्वविद्यालय से एक मौका दिया गया था. मंगलवार को विभिन्न विभाग के छूटे-बढ़े छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा. मारवाड़ी कॉलेज के पीजी कॉमर्स विभाग के सेमेस्टर वन के करीब 20 छात्र-छात्राओं ने भी परीक्षा फॉर्म भरा. पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा 25 मई से शुरू होगी.
एमबीए विभाग में नामांकन के लिए आवेदन
टीएमबीयू में संचालित एमबीए विभाग में नये सत्र 2024-26 के तहत नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभाग के निदेशक डॉ निर्मला कुमारी ने कहा कि सभी संकाय की छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. एमबीए विभाग के कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं.
छात्र ने कक्षा से बाहर निकालने का लगाया आरोप, डीएसडब्ल्यू से शिकायत
टीएमबीयू के भूगोल विभाग के स्नातक सेमेस्टर टू के छात्र विष्णु दास ने कक्षा से बाहर निकालने का आरोप लगा डीएसडब्ल्यू से लिखित शिकायत की है. छात्र ने आवेदन में विभाग के एक गेस्ट शिक्षक पर आरोप लगाया है कि अमुक-अमुक तिथि में क्लास से बाहर कर दिया. मामले में लिखित शिकायत कॉलेज प्रशासन को भी की. उधर, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि मामले में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है