Bihar: भागलपुर पुलिस रही सुस्त तो खुद ही युवक ने बिछाया जाल, निमुछिया गैंग के चोरों को धर दबोचा
Bihar News: भागलपुर में एक व्यक्ति के घर में चोरी हुई और पुलिस चोर को पकड़ने में सुस्त दिखी तो पीड़ित ने खुद ही चोर को पकड़ने की ठानी. जाल बिछाकर चोर को पकड़ लिया.
Bihar News: भागलपुर में एक व्यक्ति के घर में चोरी हुई तो वह पुलिस की शरण में पहुंचे. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को अनदेखा कर दिया. चोरों ने उनके घर के ताले को तोड़कर सारा सामान खंगाल लिया था. कई कीमती सामान चोरी करके भागे थे. काफी मेहनत से उसने सारे सामान जुटाए थे. उन सामानों के चोरी होने की पीड़ा से वो परेशान थे. जब पुलिस से मदद नहीं मिली तो खुद ही पुलिस की भूमिका में आ गए. चोर को पकड़ने की ठानी. ऐसा जाल बिछाया कि सफलता भी मिली. चोर भी पकड़ाए और सामान भी बरामद हुए.
छठ में घर को खाली पाकर कर ली थी चोरी
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में किराये पर रहने वाले गोड्डा के बेलबड्डा निवासी आशीष रंजन यादव के मकान में हुई चोरी मामले में पुलिस ने निमुछिया गैंग के दो सदस्यों को निरुद्ध किया है. साथ ही पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी हुए करीब 16 सामानों की बरामदगी की है. बता दें कि आशीष रंजन यादव छठ पर्व को लेकर अपने पूरे परिवार के साथ अपने बेलबड्डा गये थे. दस नवंबर को लौटने के देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और जेवरात के साथ अन्य सामान गायब है.
ALSO READ: बिहार में इस SP के एक्शन से जिला में मचा हड़कंप, दारोगा समेत 1 दर्जन जवानों को कर दिया सस्पेंड…
थाना का लगाते रहे चक्कर, बाद में खुद ही चोरों को पकड़ने की ठानी
मामले में पीड़ित ने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया गया. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके वर्षों की मेहनत की कमाई से खरीदे गये सामनों की चोरी होने के बाद वह सदमे में थे. केस दर्ज कराने के बाद वह कांड के अनुसंधानकर्ता से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दो-तीन दिनों तक थाना के चक्कर लगाते रहे. इसके बावजूद अनुसंधानकर्ता के कान पर जू तक नहीं रेंग रही थी. इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर चोरों को पकड़ने की ठान ली.
मोहल्ले के लड़कों को साथ जोड़ा, चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा
पीड़ित ने मोहल्ले के रहने वाले कुछ लड़कों को लाभ देने का आश्वासन देकर चोरी हुए सामानों की सूची दी और इस तरह का कोई भी सामान के बेचने की सूचना पर जानकारी देने को कहा. इसके बाद लड़कों ने उन्हें कुछ सूचनाएं दी. जिसके बाद उन्होंने खुद अपने स्तर से चोर को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया गया. जिसके बाद पकड़े गये आरोपितों को थाना लाया गया.
16 सामानों को बरामद किया गया
गहन पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर एलईडी टीवी, सोने की अंगूठी, लैपटॉप, स्मार्ट वाच सहित कुल 16 सामानों की बरामदगी की गयी. इसके बावजूद शनिवार दोपहर आशीष रंजन यादव एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अनुसंधानकर्ता की शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों से मेल मिलाप करने को लेकर अनुसंधानकर्ता द्वारा दबाव बनाया गया थाऔर चोरी हुए सामानों को लेकर केस में समझाैता करने को कहा जा रहा था. हालांकि तिलकामांझी पुलिस ने लगाये गये आरोपों को खारिज कर दिया.
तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू पासवान ने बताया कि निरुद्ध किये गये दो आरोपित की उम्र 17 वर्ष है. विधि विरुद्ध दोनों बालकों को निरुद्ध किये जाने के बाद रविवार को उन्हें जेजे बोर्ड के समक्ष उपस्थित कराया जायेगा. थानाध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी है कि कुछ दिन पूर्व एक एलपीजी सीलिंडर चोरी के मामले में उन्होंने करीब 15 संदिग्धों को थाना बुलाकर पूछताछ की थी. जिसमें निरुद्ध किये गये दोनों बालक भी शामिल थे. उन्होंने कभी चोरी नहीं करने की बात कही थी. पर उसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया.