किराना दुकानदार अपने परिवार के साथ गये थे तीर्थ करने, घर से हो गयी लाखों की चोरी

किराना दुकानदार अपने परिवार के साथ गये थे तीर्थ करने, घर से हो गयी लाखों की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:15 PM

जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ले के पास रहने वाले एक किराना दुकानदार के घर में चोरी हो गयी. इस बात की शिकायत लेकर शुक्रवार को वह जोगसर थाना पहुंचे. दुकानदार ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व ही अपने पूरे परिवार के साथ तीर्थ करने के लिए उज्जैन गये थे. गुरुवार को जब वे लौटे तो मुख्य दरवाजे सहित घर के भीतर कमरों और अलमारियों का दरवाजा टूटा था. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जानकारी मिली कि सात मई को ही चोर उनके घर से चोरी की थी. चोरों ने उनके घर से नकद, जेवरात, बर्तन सहित कई सामान चोरी कर लिये हैं, जिनका मूल्य पांच लाख रुपये से भी अधिक है. उन्होंने इस बाबत एक आवेदन भी थाना को दिया, लेकिन आवेदन में त्रुटियां होने पर पुलिस ने उन्हें साफ-सुथरा आवेदन देने को कहा. शुक्रवार शाम तक मामले में दूसरा आवेदन नहीं दिया गया था. हालांकि, जोगसर पुलिस ने मामले में अपने स्तर पर इसकी जांच शुरू कर चुकी थी. मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही गयी. लोटा चोरी कर भाग रहा शातिर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउदवाट इलाके में गुरुवार देर रात एक घर में चोरी करने के लिए घूसे चोर ने भारी भरकम लोटा चोरी कर लिया. घर के भीतर से आवाज आने के बाद घर के सदस्य जाग गये, इसके बाद चोर हाथ में लोटा लेकर भागने लगा. शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण भी जाग गये और चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से चोरी हुआ लोटा सहित कुछ अन्य सामान भी बरामद किया गया. इसके बाद हबीबपुर पुलिस को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया गया. गिरफ्तार चोर दाउदवाट इलाके का ही भूपी कुमार है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को शुक्रवार को ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version