हसनगंज में मोबाइल चोर बता युवक को बांधा, पुलिस ले गयी थाना
हसनगंज में मोबाइल चोर बता युवक को बांधा, पुलिस ले गयी थाना
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज इलाके में शुक्रवार देर शाम एक घर में घुसे अंजान युवक को चोर बता कर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उसे रस्सी से पोल में बांध दिया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद मोजाहिदपुर पुलिस मोके पर पहुंची. और युवक को लेकर थाना चली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये युवक के विरुद्ध किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. दुकान को लेकर विवाद मामले में काउंटर केस दर्ज जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित राधा रानी सिन्हा रोड में एक दुकान को लेकर दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद मामले में दोनों पक्षों ने थाना को आवेदन दिया. दिये गये आवेदन के आधार पर मामले में काउंटर केस दर्ज किया गया है. एक पक्ष की ओर से रीना देवी के लिखित आवेदन पर अशोक यादव उर्फ लालू यादव और उनकी पत्नी बंटी देवी सहित उनकी बेटी पर दुकान में घुसकर मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इधर दूसरे पक्ष की ओर से बंटी देवी ने मामले में अपने भैंसुर गोपाल यादव, उनकी पत्नी रीना देवी और बेटे के विरुद्ध मारपीट कर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन के आधार पर मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है